नामांकन नहीं होने पर महिलाओं ने जताया रोष

मण्डावरिया, दादिया में शिविर दुबारा लगाने की मांग
arainअरांई। समीपवर्ती ग्राम मण्डावरिया में अधिकत्तर ग्रामीणों क ा भामाशाह शिविर में नामाकंन नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने शंाती देवी चौधरी के नेतृत्व में जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन भेज प्रशासनिक कर्मचारियों की लापरवाही पर रोष जताया। शांति देवी चौधरी ने बताया कि शिविर क ी समयावधि कम होने से ग्रामीणों को बिना नामाकंन कराये ही परेशान होकर बैरंग लौटना पडा। इस कारण जहॉ मण्डावरिया में करीब ११०० भामाशाह का नामांकन होना था वहॉ तीन सौं ग्रामीणों के ही नामांकन हो पाये है। चौधरी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं ने जागरूकता रखते हुए शिविर में अपनी खेती का काम छोडकर भागीदारी निभाई किन्तु उन्हे बैरंग ही लौटना पडा। मण्डावरिया सरपंच सुरेश जैन, दादिया सरंपच सुगनी देवी ने तहसीलदार प्रवीण कुमार गुगरवाल से मांग करते हुए नामांकन शिविर दुबारा लगाने की मांग की है। मामले को लेकर सायर देवी, अनिता चौधरी, गुमान देवी जाट सहित महिलाओं ने रोष जताया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!