पुष्कर पशु मेले में स्वीप प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

जिला निर्वाचन विभाग ने चलाया मेले में जागरूकता अभियान

स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन करते मैला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के सयुक्त निदेशक डा. गुलाब चन्द जिन्दल।
स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन करते मैला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के सयुक्त निदेशक डा. गुलाब चन्द जिन्दल।

 

स्वीप प्रदर्शनी का अवलोकन करते मैला निर्णायक मण्डल के सदस्य।
स्वीप प्रदर्शनी का अवलोकन करते मैला निर्णायक मण्डल के सदस्य।

अजमेर। आगामी पालिका चुनाओं में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्वाचन विभाग अजमेर द्वारा पुष्कर पशु मेला 2014 में सोमवार शाम को स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन मैला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के सयुक्त निदेशक डा. गुलाब चन्द जिन्दल ने किया। पशु मेला प्रदर्शनी उप समिति सचिव डा.सुधाकर सैनी ने बताया कि पुष्कर पशु मैला 2014 में आयोजित प्रदर्शनी दिर्घा का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। मेले में मतदाता जागरूकता हेतु श्श्स्वीपश्श् प्रदर्शनी, ताल्लुका विधिक सेवा समिति पुष्कर, स्वयं सेवी संस्थाओं की स्टॉल की श्रेणी में प्रजापति बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अजमेर, अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा, खिलती कलियॉ श्श्आश्रय ग्रहश्श् अजमेर एवं ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, पुष्कर, एच.एच. श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट अजमेर, चाइल्ड लाईन (आरएमकेएम) तथा राज.महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, अजमेर का फिता काटकर उद्घाटन किया गया। निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित प्रर्दशनी दीर्घा में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें मैला मजिस्टेªट एवं अजमेर उपखण्ड़ अधिकारी संजय माथूर, उपायुक्त एडीए अजमेर दीप्ती शर्मा सहित प्रर्दशनी दीर्घा में आने वाले आगन्तुकों ने हस्ताक्षर कर लोकतन्त्र के प्रति अपने-अपने विचार प्रर्दशनी दीर्घा बोर्ड पर अंकित किये।
निर्वाचन विभाग अजमेर की ओर से वर्तिका शर्मा के नेतृत्व में सूरज कुमार सैनी, शिल्पा चौहान, चन्द्रकान्ता राठौड़, प्रकाश शर्मा मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने का कार्य कर रहे है। पुष्कर पशु मेला प्रदर्शनी दीर्घा में कुल 45 विभिन्न स्टाले लगायी गयी है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी की घोषणा मंगलवार को किया जायेगा। इसके लिए निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने उपायुक्त एडीए अजमेर दीप्ती शर्मा के नेतृत्व में सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!