हिन्दुओ का पवित्र स्थल पुष्कर जी में सरकारी तंत्र में घोर लापरवाही कि आतंक वादियों कि धमकी के बावजूद सरकार के नेताओ और प्रशाशन कि नाक के निचे गुब्बारे उडाये गए जब कि 2 /11/2014 तक की कम्पनी को परमिशन थी मगर लालचियो ने इसे 5 /11/2014 तक चालू रखा , चलो इस में भी कोई बात नहीं मगर आज 2 बेलून अजमेर की जनता के सर पर मंडराए ।
क्यू …….
जब की पुष्कर और अजमेर में 15 km.का अंतर हे ।
पूरा का पूरा सूचना तंत्र कही नहीं दिखा आज कल सूचना तंत्र केवल मंत्रियो कि रखवाली कर रहा हे ।
अजमेर की जनता को सिर्फ और सिर्फ भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया हे ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस प्रकोष्ठ
आई टी/ सोशल मीडिया सेल
इस घटना कि कड़े शब्दों में विरोध करती हे।
प्रभारी
अनुपम शर्मा