
पत्रकार वार्ता में हुई शहर की समस्या पर वार्ता
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । उपखंड कार्यालय मे नव जिला कलक्टा डा. आरुषि ए. मलिक बुधवार सुबह करीब 12 बजे पहुची। उपखंड अधिकारी सभागार मे विभागीय अधिकारियो की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारो से वार्ता की। पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि शहर की आवश्यक जनता से जूडी समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर डा. आरुषि मलिक ने पत्रकारो से शहर की आवश्यक समस्याओ से अवगत हुई। एवं समाधान करने का भरोसा दिया। शहर के अव्यवस्थित यातायात, अतिक्रमण के कारण बाजार व शहर के मार्गो के जाम हो जाने की समस्या को शीघ्र दुर करने को कहा। इस दौरान एसडीओ भगवती प्रसाद भी मौजुद थै।