कलेक्टर ने किया ब्यावर का दौरा, अधिकारियों की ली बैठक

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए. मलिक ने कहा कि अधिकारी लंबित कार्यो का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सजग होकर कार्य करे, जिससे विकास के कार्यो की गति अवरूद्ध ना हो।
डॉ. मलिक आज ब्यावर दौरे के दौरान उपखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों एवं विकास योजनाओं की क्रियान्विति हेतु सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है, विलम्ब होने से आमजन को निश्चित समयावधि में योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। इस अवसर पर उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., सिंचाई विभाग, शिक्षा एव अन्य विभागों में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की एवं निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ब्यावर शहर, अजमेर मार्ग पर पेचवर्क, जवाजा मार्ग, मसूदा मार्ग एवं ब्यावर-जोधपुर बायपास मार्ग पर सडकों की मरम्मत व पेचवर्क के कार्यो की स्थिति की जानकारी ली एवं उक्त मार्गो पर शीघ्र मरम्मत व पेचवर्क के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि ब्यावर में 374 किमी. मार्ग पर पेचवर्क कार्य पूर्ण कर लिया गया है, 231 किमी. मार्ग पर सडकों की मरम्मत व पेचवर्क का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं जवाजा सडक मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं ब्यावर-मसूदा सडक मार्ग पर कार्य जारी है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्यावर में 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पानी के नमूने लेकर जवाजा, मसूदा, भिनाय की लैब में नियमित जांच कराई जा रही है, क्लोरिनेशन का कार्य भी नियमित अंतराल से किया जा रहा है। अधिकारियों ने सूरजपुरा में पम्प हाउस हेतु 6 बीघा भूमी आवंटन की मांग भी रखी। जिस पर डॉ मलिक ने कहा कि भूमी आवंटन हेतु शीघ्र ही कार्य किया जाएगा, उन्होंने जवाजा में बीसलपुर का पानी पहुंचाने हेतु जारी प्राजेक्ट की जानकारी लेते हुए निश्चित समयावधि में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जवाजा हेतु बीसलपुर पाईपलाईन का प्रोजेक्ट अगस्त 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
डॉ. मलिक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ब्यावर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं के स्टॉक, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सफाई व्यवस्था आदि की जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि ब्यावर अस्पताल, जवाजा मे चिकित्सकों के पद रिक्त है, बडाखेडा पीएचसी में एम्बुलेंस की आवश्यकता है। पेन्टावेलेंट टीकाकरण कार्यक्रम जारी है, दवाओं के स्टॉक की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा स्तर पर शिक्षकों के पद रिक्त है। ब्यावर में 8 स्कूल किराए के भवन में चल रहे हैं। जिस पर कलक्टर डॉ. मलिक ने कहा कि उक्त स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करे, साथ ही उन्होंने अरांई ब्लॉक में मिड डेे मील का चावल नहीं पहुंचने की शिकायत का निस्तारण करने के भी निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर अन्य विभागों ने भी अपने कार्यो व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बंशीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद, तहसीलदार मदनलाल जीनगर समेत विभिन्न विभागों के जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।