
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव समिति की ओर से ब्यावर में विशाल स्तर पर आयोजित होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का बुधवार को श्रीगणेश हुआ। इस मांगलिक कार्य की शुरूआत गणपति पूजन से की गई। आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने प्रसन्न गणपति मंदिर पहुंचकर गजानन सरकार को आमंत्रण दिया और आयोजन की सफलता के लिए कामना की। महंत फतेहगिरी, पं.मुकुंदशरण दाधीच व पं.हनुमान महाराज ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया। इस मौके पर समिति की ओर से आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया। आयोजक माणकचंद जिंदल ने बताया कि ब्यावर में 11 से 18 दिसम्बर तक भागवत ज्ञान महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें पूज्य भाईश्री रमेश भाई ओझा कथा का अमृतपान कराएंगे। यह कथा अजमेर रोड स्थित नारायण आश्रम में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक होगी। पूजन में माणकचंद जिंदल, अशोक जिंदल, विजय बहादुर, महेंद्र सलेमाबादी, श्यामसुंदर, नितेश गोयल, हेमंत कुमावत, सुमित सारस्वत, चैनसुख हेडा, ओमप्रकाश घीया, मुकेश गुप्ता, देवकी देवी, उषा, पुष्पा, आरती, अंकिता, साक्षी, चंद्रप्रकाश अरोड़ा, कमल जिंदल, राधेश्याम डाणी, रमेश शर्मा, ओमप्रकाश दगदी, रामप्रसाद मित्तल, जसवंत बाबेल, शांतिप्रकाश डाणी, नवीन गर्ग, टीसी गोयल, डॉ. अशोक बंसल, किशन अरोड़ा, श्यामसुंदर, ललित अग्रवाल, महेंद्र गर्ग, सतीश गर्ग, जगदीश बादशाह, प्रेमनारायण गोयल, सत्यनारायण गर्ग, निरंजन अग्रवाल, अशोक गोयल, राकेश सिंहल, रमेश गोयल, कानप्रकाश सिंहल, शैलेंद्र गुप्ता, प्रेम जिंदल, रामगोपाल अग्रवाल, कमल मुरारका, हरीश शर्मा, गणेशप्रसाद बुधिया, श्रवण बंसल, गणपतलाल शर्मा, प्रेमकिशन गर्ग, सुशील मंगल, वासुदेव सिंहल, मदन किशोर, सचिन, महेश सहित विभिन्न समाजों व संगठनों के सदस्य शामिल हु