
अजमेर, 6 नवम्बर। पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत निर्मित जिला परिषद के मुख्य द्वार का लोकार्पण कल प्रातः 11 बजे सांसद एवं पूर्व जल संसाधन मंत्राी श्री सांवर लाल जाट द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी करेगी। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, विधायक श्री शंकर सिंह रावत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, विधायक श्री सुरेश सिंह रावत एवं विधायक श्री रामनारायण गुर्जर विशिष्ठ अतिथि होंगे।