अजमेर। धर्म जागरण एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था श्री राधा कृष्ण सखा परिवार अजमेर का तृतीय वार्षिकोत्सव 6 नवम्बर, 2014 गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की षिषु रोग ईकाई में प्रचार्य डॉ. अषोक चौधरी एवं डॉ. पुखराज गर्ग के आतिथ्य में आयोजित किया गया इस अवसर पर षिषु रोग ईकाई में उपचारत षिषू एवं अस्पताल में अन्य वार्ड में भर्ती रोगियों को फल वितरण के साथ सखा परिवार द्वारा केक काटा गया एवं सखा परिवार द्वारा हर सम्भव सहायता षिषु रोग ईकाई में प्रदान करने का आष्वासन दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन श्री किषनचन्द बंसल, श्री पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता एवं श्री घनष्याम जी गर्ग ने किया इस अवसर पर श्री ईष्वरचन्द अग्रवाल, श्री हनुमान श्रीया, श्री अषोक अग्रवाल, श्री कमल किषोर बंसल, श्री दिनेष परनामी, श्री बेणीगोपाल जी गनेड़ीवाल, श्री दिनेष गोयल, श्री रमेष जी मिततल, श्री श्याम जी बंसल श्री अनिल गर्ग, श्रीमती प्रभा बंसल, श्रीमती रेणु मित्तल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
उमेष गर्ग, 9829793705