गुरूनानक के जीवन से प्रेरणा लें – श्रीमती भदेल

महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने गुरूनानक जयन्ती एवं जैन समाज के दीक्षा समारोह मेें की शिरकत
a bhadel 11अजमेर, 6 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि देशवासियों को गुरूनानक के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। गुरूनानक का जीवन त्याग एवं बलिदान की मिसाल है। उनकी दी सीख आज भी प्रासंगिक है।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने गुरूवार को आजाद पार्क में सिक्ख समाज द्वारा आयोजित गुरूनानक जयन्ती समारोह एवं नाका मदार में जैन समाज द्वारा आयोजित दीक्षा समारोह में भाग लिया।
आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती भदेल ने कहा कि गुरूनानक का पूरा जीवन त्याग एवं बलिदान की मिसाल है। गुरूनानक ने जो उपदेश दिए और जो सीख दी। वह वर्तमान परिस्थितियों में भी प्रासंगिक है।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने कहा कि देशवासियों, विशेषकर युवाओं को गुरूनानक की दी सीख को जीवन में अपनाना चाहिए। यह सीख ही हमें जीवन में उन्नति के पद पर अग्रसर करेगी। कार्यक्रम में सिक्ख समाज द्वारा श्रीमती भदेल का राज्य सरकार में मंत्राी बनने पर धार्मिक रीति रिवाज से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। उनके साथ पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्रीमती भदेल ने नाका मदार में जैन समाज द्वारा आयोजित दीक्षा समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!