शहर के कई वार्डों में दोनों दलों की हालत पतली

आजाद प्रत्याशियों की हालत में सुधार
शहर में निकाय चुनाव की धूम, कई प्रत्याशियों ने दफ्तर खोले
beawar nagar parishadब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे सिम्बल वितरित होने के बाद निकाय चुनाव मे वार्डो मे किस्मत आजमा रहे कांग्रेस, भाजपा एवं आजाद प्रत्याशी अपने दफ्तर खोलकर मतदाताओ को लुभाने मे जुट गए है। शहर के 45 वार्डो मे 182 प्रत्याशी के पक्ष मे लाउड स्पीकर से ऐलान कर अपने आप को पाक साफ बताते हुए मत देने की मांग कर रहे है। भाजपा व कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी चयन से नाराज कार्यकर्ता बागी बनकर दोनो दलो की गणित बिगाडने को उतारु है। शहर के कई वार्डो मे भाजपा एवं कांग्रेस से अच्छी नीर्दलीयो की पकड देखी जा रही है। टिकट चाहने वाले कार्यकर्ताओ ने अपने वार्ड मे पिछले कई वर्षो तक अपनी पार्टी से टिकट मिलने की चाह मे जन सेवा मे जुटे रहें, लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर हुई घालमेल से दरकिनार हुए कार्यकर्ता बागी बनकर पार्टी के जीत के दावे को धुमिल करने एवं अपना वजुद बरकरार रखने के लिए चुनावी मैदान मे डट गए है।
कई प्रत्याशियो से मतदाता अनभिज्ञ तो कई नाराज:- पिछली नगर परिषद मे पार्षदी दिखा चुके कुछ को दोनेा दलो ने पुन:उम्मीद्वार बनाया है। लेकिन जीतने के बाद वार्ड विकास की अनदेखी करने वालो को वापस मत मांगने आने पर खरी खोटी सुनाई जा रही है। दुसरी तरफ कॉलेज रोड क्षैत्र के वार्डो मे कई अनभिज्ञ लोगो को टिकट दिया है। जिससे दोनेा दलो के कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे है। भाजपा के कार्यकर्ता व वार्ड के मतदाता टीपी शर्मा ने बताया कि हमारे वार्ड का प्रत्याशी इस क्षैत्र मे रहने के बावजुद भी हेकडी बघारते हुए निकल जाते है। अब चुपचाप टिकट लेकर हमारे पास आकर गिडगिडा रहे है। लेकिन एैसे नाकारा प्रत्याशियो को वार्ड वासी हजम नही कर पा रहे है।
वर्तमान परिदृश्य मे निर्दलीयो का पलडा भारी:- शहर के कई वार्डो मे नीर्दलीय प्रत्याशी हावी नजर आ रहे है। अपने वार्ड मे पकड मजबुत रखने वाले प्रत्याशियो के खेमे मे समर्थको की भीड खासी नजर आ रही है। जिससे दोनो दलो के नेताओ के माथे पर सलवटे आ गई है। बाजार एवं वार्डो मे हो रही चुनावी पंचायती मे भी इस बार निर्दलीय के भारी होने की संभावना जताई जा रही है। दोनो दलो के नेता अपनी पार्टी के रुठो को मना कर अपने दल की स्थिति मजबुत करने की कोशिश कर रही है। लेकिन टिकटो की अनदेखी को लेकर कई कार्यकर्ताओ का पारा चढा हुआ है। अब देखना यह है कि मतदान के दिन इन कार्यकर्ताओ का यही रुख रहा तो चनाव की कमान संभाल रहे भाजपा व कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के आकाओ की आंख की किरकिरी बन जायेंगे।

error: Content is protected !!