
यूनिक सचिव राजेश बंसल ने बताया कि इस अभियान के तहत पूर्व में छः चरण पूरे कियें गये, सातवें चरण में दादाबाड़ी स्थित श्री जैन स्वेताम्बर खतरगंज संघ के साथ-साथ श्रीनगर रोड़ स्थित होटल दाता-इन एवं राजा साईकिल चौराहा स्थित ब्रह्मर पेट्रोल पम्प के सभी सदस्य श्रमदान करेगें। अभियान में नगर निगम, संस्था व जनसहयोग से सम्पादित किया जा रहा हैं।
प्रोजेक्ट चैयरमेन
जे.के. शर्मा
मो. 9414355769