बेहतर षिक्षण व्यवस्था के लिए किया मंथन

DSCN2672स्यार। समीपस्थ ग्राम मानपुरा में षिक्षा षनिवार गतिविधि के दौरान आयोजित एसएमसी की बैठक में विधालय की षिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंथन किया। आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि वार्डपंच केसर देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति सदस्यों,अभिभावको,षिक्षको,किषोर-किषोरी परियोजना संरवाड एवं आरोग्य प्लस परियोजना अंराई के पदाधिकारियों ने वर्तमान षिक्षण व्यवस्था का आंकलन कर षिक्षण व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया। इसके लिए विधालय में छोटे अनामांकित बच्चो को नही भेजने,पलायन कर चुके बच्चो का नाम पृथक करने,बच्चो का स्वास्थ्य जंाच हेतु स्वास्थ्य केन्द्र को सुचित करना,गांव में मिनी आ.बा.केन्द्र खुलवाने एव विधालय में बरसाती जमा पानी की निकासी हेतु विधायक को अवगत करवाना ,पोषाहार व्यवस्था में सहयोग करना, स्वच्छता को बनाये रखना एवं बच्चो को प्रोत्साहन के लिए कोई गतिविधि करना आदि महत्वपुर्ण निर्णय लिए गये। इस दौरान किषोर किषोरी परियोजना निदेषक देवनारायण गुर्जर एवं आरोग्य प्लस परियोजा अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बैठक में संदर्भ प्रदान किया। इससे पुर्व षिक्षा षनिवार मनाया गया एवं कार्यक्रम में विजेता रहे बच्चो को समिति सदस्यो द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान रघुवीर प्रसाद,कलीमुदीन, देवनारायण गुर्जर, हेमराज बैरवा वासुदेव, रणजीतसिंह, केसर देवी, श्रवण मेवाडा, छीतर भील, बाबुलाल ,रामस्वरूप साधु एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक रघुवीर प्रसाद टेलर ने किया। षिक्षक कलीमुदीन मंसुरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-रणजीत सिंह केसावत

error: Content is protected !!