केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. सांवरलाल जाट अजमेर आएंगे

 सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट

अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री प्रो. सांवरलाल जाट  29 व 30 नवम्बर को अजमेर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रो. जाट 29 नवम्बर को प्रात: 11 बजे राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। दोपहर एक बजे विजयनगर में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। अपरान्ह् 3.30 बजे पंचायत समिति भिनाय के देवलियाकलां में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. जाट 30 नवम्बर को प्रात: 10 बजे केकड़ी में आयोजित भागवत कथा में शामिल होंगे और यहां से फागी में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शामिल हेतु प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!