ब्यावर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के निर्वाचक नामावलियांे के प्रारूप का प्रकाशन 29 नवम्बर को किया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम ) एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर एवं 30 नवम्बर को निर्वाचन नामावलियों का वार्डो / मतदान केन्द्रों पर पठन नियुक्त प्रगणकों द्वारा किया जाएगा। दावों एवं आक्षेपों का संकलन कार्यक्रम 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक रहेगा। संबंधित प्रगणक दावें व आक्षेप संकलित कर चुनाव कार्यालय में 9 दिसम्बर तक आवश्यक रूपसे जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित मतदाता अपने क्षेत्रा के मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं । यदि मतदाता सूची में नाम नहीं हों तो उसी समय नियुक्त प्रगणक को निर्धारित प्रपत्रा भरकर जमा करवा दें।
विशेष अभियान की तिथियां: 30 नवम्बर एवं 6 व 7 दिसम्बर निर्धारित
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान की तय तिथि 30 नवम्बर, 6 व 7 दिसम्बर को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे, शेष दिवस आधा दिन मतदान केन्द्र पर रह कर दावें / आपत्तियां प्राप्त करेंगे। मतदाताओं को मतदाता सूची का अवलोकन कराएंगे तथा वंचित मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्रा प्राप्त कर चुनाव कार्यालय में जमा कराएंगे।
मतदान केन्द्र भवन खुला रखेंगे संबंधित संस्था प्रधान
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम ) ब्यावर ने पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के समस्त विभागाध्यक्ष / संस्था प्रधान को निर्देशित किया है कि 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदान केन्द्र भवन खुला रखेंगे तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु पानी की व्यवस्था करवाएंगे।
एसडीओ द्वारा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक
ब्यावर। शुक्रवार को यहां ऑफिसर्स मीटिंग हॉल में एसडीओ भवगती प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा सप्ताह दौरान किये गए विभागीय कार्याे की समीक्षा की गई । साथही अजमेर में मुख्य मंत्राी महोदया के प्रस्तावित दौरा के सिलसिले में सभी विभागीय अधिकारियों से वांछित रिपोर्ट भी एसडीओ द्वारा चाही गई। एसडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसरण साप्ताहिक समीक्षा बैठक गुरूवार के स्थान पर अब प्रत्येक सोमवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर में हुआ करेगी, बैठक का समय सायं 4 बजे रहेगा जिसमें सभी विभागीय अधिकारी आवश्यक रूपसे मौजूद रहेंगे। बैठक में ,एसडीओ ने सड़क पर पानी बहाकर व अतिक्रमण कर क्षति करने वालेां के खिलाफ सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जरूरत पर ज़ोर दिया। एसडीओ ने शिक्षा विभाग को निर्देशित कियाकि स्कूलों में स्कूल-समय में टॉयलेट खुले रहेंगे तथा पानी की टंकियों की नियमित स्वच्छता पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इस बाबत् नोडल अधिकारी अपेक्षित रजिस्टर संधारित करेंगे। क्षेत्रा में चल रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम से संबंधित सूचना से चिकित्सा विभाग द्वारा बीईईओ जवाजा केा सूचित किया जाएगा। सरकारी विभागों की भूमि विशेषकर विद्यालयी एवं खेल मैदान पर अतिक्रमण को गंभीरता लिया जाएगा।
बीडीओ जवाजा द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा एवं उसके समय पर पंजीयन के बारे में ग्रामीणों में जागृति उत्पन्न करवायी जाए ताकि नामांतरणकरण संबंधी मामलें शीघ्र हल किये जाने में मदद मिलें। बीडीओ क्षेत्राधीन ग्रामसेवकों को हिदायत देंगे कि प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सैक्टर अधिकारी द्वारा की जाने वाली सुनवाई संबंधी जानारी ग्रामीणो को देने हेतु संबंधित सैक्टर अधिकारी का नाम व मोबाईल नम्बर पंचायत पर लिखवाएंगे ताकि ग्रामीण उनकी समस्याएं बता सकें। पंचायत स्तर पर शिकायत दर्ज कराने वाले को रसीद भी दी जानी चाहिए।
नगरपरिषद आयुक्त से कहा गया कि शहरी क्षेत्रा में सैक्टरवार वार्डवासियों की शिकायत निवारण करवाएंगे। शहर में विद्युत ट्रांसफॅार्मर चेंज संबंधी समस्या का निवारण विद्युत निगम के अधिकारियों के सहयोग करली जाए।
पशुपालन विभागीय अधिकारी को हिदायत दी गई कि शहर में छावनी क्षेत्रा में स्थित विभागीय भवन पर चहुं ओर यह स्पष्ट अंकन किया जाए कि – ’’ यह जमीन पशुपालन विभाग की सरकारी सम्पति है, इस पर अतिक्रमण करने पर दण्डात्मक कार्यवाही होगी । ’’
बीसीएमओ जवाजा डॉ0 परिहार तथा एकेएच के संबंधित चिकित्साधिकारी से निशुल्क दवा वितरण योजना सहित अन्य विभागीय गतिविधियों की तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता मुकेश महावर से पेयजल आपूर्ति व अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में एवं विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता सुरेश चन्द फुलवारी से विद्युत इंतज़ामात के बारे में चर्चा की गई ।
एसडीओ ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल का नियमित अवलोकन करेंगे तथा पोर्टल पर पैण्डिंग चली आरही शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र निवारण करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, टॉडगढ़ तहसीलदार भंवर सिंह चौहान, पशुपालन विभाग के डॉ0 अजय अरोड़ा, बीईईओ गोपाल प्रसाद शर्मा, पंचायत समिति जवाजा के सहायक अभियन्ता भोला ंिसंह रावत व पीपीओ फिरोज खान, जल संसाधन विभाग से रणजीत सिंह रावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता एस0एस0सलूजा, सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत तैनात सैक्टर अधिकारी उपस्थित हुए ।