किशनगढ़ और पुष्कर में खुलेंगे एडीए के जोनल कार्यालय

संभागीय आयुक्त एवं एडीए अध्यक्ष ने दिए निर्देश
प्रत्येक शनिवार को पूर्वाह्न 10 से 1 बजे तक खुलेगा संभागीय आयुक्त एवं एडीए अध्यक्ष का कार्यालय
ada 450अजमेर, 29 नवम्बर। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने आम जनता की सुविधा के लिए किशनगढ़ और पुष्कर मंे एडीए का जोनल कार्यालय खोलने के निर्देश दिए है। इसी तरह स्मार्ट सिटी व हैरिटेज सिटी पर विभिन्न संगठनांे, आम जनता सहित प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा के लिए प्रत्येक शनिवार को प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक श्री भटनागर का कार्यालय खुला रहेगा।
संभागीय आयुक्त एवं एडीए अध्यक्ष श्री भटनागर ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए किशनगढ़ और पुष्कर में अजमेर विकास प्राधिकरण के जोनल कार्यालय खोले जाएंगे। किशनगढ़ और पुष्कर के नागरिकों को एडीए से संबंधित कामकाज के लिए लम्बी दूरी तय कर अजमेर आना पड़ता था। उनकी परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए किशनगढ़ और पुष्कर में जोनल कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
श्री भटनागर ने बताया कि किशनगढ़ में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा पुष्कर में तहसील कार्यालय में एडीए का जोनल कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ जोनल कार्यालय में तहसीलदार श्री भीम सिंह लखावत को प्रभारी अधिकारी तैनात किया गया है। उनके साथ पटवारी श्री घनश्याम सिंह भी किशनगढ़ का कार्य देखेंगे। इसी तरह पुष्कर के लिए सहायक अभियंता श्री आनंद त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी तैनात किया गया है। उनके साथ पटवारी श्री श्याम सिंह को लगाया गया है।
एडीए अध्यक्ष ने बताया कि जोनल कार्यालयांे मंे उस क्षेत्रा से संबंधित कार्य सम्पादित किए जाएंगे। इसके लिए प्रभारी सहित एडीए के समस्त अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। शनिवार को इस संबंध में आयोजित बैठक में एडीए की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार भी उपस्थित थी।
एडीए में शनिवार व रविवार को भी जनसमस्याओं के निराकरण के लिए 
प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी एकल खिड़की
धर्मेन्द्र भटनागर
धर्मेन्द्र भटनागर

अजमेर, 29 नवम्बर। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने आमजन की समस्या व निराकरण के लिए शनिवार व रविवार को राजकीय अवकाश में भी एकल खिड़की खोले जाने के निर्देश दिए है।

श्री भटनागर ने बताया कि शनिवार व रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एडीए में एकल खिड़की खुली रहेगी। यहां एडीए से संबंधित विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान के लिए लिखित आवेदन दिए जा सकेंगे।
हैरिटेज व स्मार्ट सिटी पर चर्चा के लिए शनिवार को 10 से 1 बजे तक खुलेगा अध्यक्ष का कार्यालय
अजमेर। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने बताया कि हैरिटेज व स्मार्ट सिटी से संबंधित चर्चा, सुझाव एवं जानकारियां आदि के लिए संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के उनके कार्यालय प्रत्येक शनिवार को प्रातः 10 से एक बजे तक खुले रहेंगे।
श्री भटनागर ने बताया कि शनिवार को विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, सेवानिवृत सभ्रांत नागरिकों, आमजन, केन्द्र के अधिकारी तथा सामाजिक संगठनों आदि से चर्चा कर हैरिटेज व स्मार्ट सिटी की अवधारणा व योजना को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। इस समयावधि में हैरिटेज व स्मार्ट सिटी के लिखित सुझाव व चर्चा आदि के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
एडीए की दो काॅलोनियों को एडीए स्मार्ट काॅलोनी के रूप में विकसित किया जाएगा
अजमेर, 29 नवम्बर। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने एडीए की कोटड़ा आवासीय एवं जे.पी. नगर आवासीय काॅलोनी को एडीए स्मार्ट काॅलोनी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इन काॅलोनियों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप मंे विकसित किया जाएगा।
एडीए अध्यक्ष श्री भटनागर ने बताया कि इन दोनांे काॅलोनियांें का पायलट प्रोजेक्ट के रूप मंे चयन किया गया है। इन काॅलोनियों में सड़क, फुटपाथ, उद्यान, वृक्षारोपण, सामुदायिक केन्द्र एवं विद्युतीकरण आदि जन सुविधाओं का और अधिक सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
श्री भटनागर ने बताया कि कोटड़ा आवासीय योजना एवं जे.पी. नगर नाका मदार आवासीय योजना के विकास के लिए सत्त प्रयास किया जाएगा। इनके पश्चात अन्य काॅलोनियों को इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन दोनों काॅलोनियों मंे सड़क, फुटपाथ, उद्यान, वृक्षारोपण, सामुदायिक केन्द्र एवं विद्युतीकरण आदि जन सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण के कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
error: Content is protected !!