व्यावसायिक षिक्षा योजना के संबंध में अधिसूचना जारी

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड ने राज्य सरकार द्वारा चयनित विद्यालयों में लागू व्यावसायिक षिक्षा योजना के संबंध में अध्यापन और परीक्षा व्यवस्था के लिए अधिसूचना जारी की है। बोर्ड के सचिव महेन्द्र प्रकाष शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार व्यावसायिक षिक्षा, षिक्षण सत्र 2014-15 से कक्षा-9 से प्रारम्भ की गई है और षिक्षण सत्र 2015-16 से कक्षा-10 में लागू होगी। व्यावसायिक षिक्षा विषय, कक्षा-9 व 10 में तृतीय भाषा के स्थान पर ऐच्छिक विषय के रूप में लिया जा सकता है। यह विषय राज्य सरकार द्वारा चयनित राजकीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रारम्भ किया जाएगा। इस विषय की मूल्यांकन प्रणाली में 20 अंक सत्रांक, 50 अंक प्रायोगिक परीक्षा और 30 अंक सैद्धान्तिक परीक्षा हेतु निर्धारित किए गए हैं। कक्षा-9 व 10 में व्यावसायिक षिक्षा विषय के अध्यापन हेतु तृतीय भाषा और समाजोपयोगी उत्पादक कार्य विषय हेतु आंवटित सप्ताह के 6 कालांष में अध्यापन कराया जाएगा। राज्य के चयनित विद्यालयों में व्यावसायिक षिक्षा के लिए पंडित सुन्दर लाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक षिक्षा संस्थान, भोपाल द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम यथावत लागू होगा।

-राजेन्द्र गुपता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!