विश्व विकलांग दिवस व्हील चैयर एवं आस्थ कार्ड वितरित

विशेषयोग्य जनों की समस्याओं का रखा जाएगा पूरा ध्यान: सभापति श्रीमती बबीता चौहान
beawar samacharब्यावर। नगर परिषद ब्यावर की सभापति श्रीमती बबीता चौहान ने कहा कि विशेष योग्य जन समाज का अभिन्न हिस्सा है तथा विशेष योग्य जनों के हितार्थ उनकी वाज़िब समस्याओं के निवारण हेतु पूरा ध्यान रखा जाएगा।
सभापति श्रीमती चौहान विश्व विकलांग दिवस के मौके पर यहां लॉयन्स गार्डन में विशेषयोग्य विकलांग सहायता समिति ब्यावर द्वारा आयोजित समारोह मंे मुख्य अतिथि के रूपमें बोल रही थी। समारोह में नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार मून्दड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विशेष योग्य जनों को आश्वस्त किया कि नगर परिषद के पार्षदों की पूरी टीम हर समय विशेष येाग्य जनेंा की सेवा एवं सहायता के लिये तत्पर रहेगी। उन्हें कोई भी तकलीफ अथवा शिकायत हों तो सहर्ष उन्हें अवगत कराएं , विशेष योग्य जनों की सेवा-सुश्रूषा करना हमारा सौभाग्य होगा।
विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित किये गए इस समारोह दौरान सभापति श्रीमती बबीता चौहान एवं उप सभापति सुनील कुमार मून्दड़ा ने स्थानीय विशेष योग्य जन विकलांग सहायता समिति की ओर से विशेष योग्य जन लेली कुमार सांखला को व्हील चैयर समर्पित की । समारोह दौरान जब विशेष योग्य भीमराज तथा महेन्द्र कुमार को आस्था कार्ड वितरित किये गए तो आस्थाकार्डधारकों के परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सभापति श्रीमती चौहान एवं उपसभापति श्री मूंदड़ा द्वारा विशेष योग्य जन दम्पति परिवार के रूपमें विशेष योग्य जन मुकेश बोहरा को साफा एवं पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन करतेहुए सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना कीगई। विशेष योग्य मुकेश के अनुसार उनकी पत्नी श्रीमती ललिता बीडीएस (दन्त चिकित्सक) ह,ैं वह भी विशेषयोग्य जन है जो किसी वज़ह से समारोह में नहीं आ पायी। मौन-मूक नन्हीं प्रतिभा साहिल एवं पायल ने समारोह दौरान राधा-कृष्ण का रूपधारित कर संगीत ध्वनि पर मनमोहक नृत्य किया जबकि संजय एक्लूजिव स्कूल मुणौत कॉलोनी के विमंदित विद्यार्थियों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
समारोह में विशेष योग्य जन विकलांग सहायता समिति के अध्यक्ष दामोदर गहलोत एवं पदाधिकारी पप्पू भाई पहलवान ने समिति द्वारा विशेष योग्य जनांें के हितार्थ किये गए कार्याे एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा समिति के द्वारा किये गए कार्याे एवं क्रियाकलापों में मददगार रहे महानुभावों की तारीफ कर संकल्प किया समिति लगातार विशेष योग्य जनों के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने यहभी बताया कि समिति शीघ्र ही ब्यावर में जिला स्तरीय समारोह आयोजित करने का इरादा रखती है, जिसमें विशेष योग्य जनों का विवाह करवाया जाएगा। इस हेतु पहले विशेष योग्य जनों का परिचय करवाया जाएगा।
समारोह नवनिर्वाचित पार्षदों में रवीन्द्र जॉय, अर्चना जैन, सम्पति बोहरा, शशीबाला सोलंकी, ईश्वर तंवर, विनोद खाटवा, कौशल्या तुनगारिया, बाबूलाल पंवार, अंगद अजमेरा, प्रकाश परिहार, मनोज बाबेल, नरेश कनौजिया इत्यादि तथा समाजसेवी नरेन्द्र चौहान, हेमन्त कुमावत एवं संजय स्कूल के रणसिंह चीता आदि ने विशेषयोग्य जनों में छिपी खूबियों को उजागर करने में सहयोग बनने तथा विशेषयोग्य जनों के पास ईश्वर द्वारा प्रदत्त विशेष ज्ञान को जनसामान्य द्वारा अर्जित करने की आवश्यता बताई।
समिति की ओरसे नवनिर्वाचित पार्षदेंा एवं आगन्तुक अतिथियों का साफा/शाल तथा पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। संचालन निखिल जैन ने अपनी चिर-परिचित शैली के साथ किया। अंत में श्री नेमीचन्द ने संस्था की ओरसे सभी के प्रति आभार दर्शाया।

मेन्टीनेन्स हेतु गुरूवार को यहां रहेगी बिजली सप्लाई बंद
ब्यावर। विद्युत निगम की ओर से स्थानीय 11 के.वी. सूरजपोल फीडर के आवश्यक रखखाव व मरम्मत कार्य हेतु गुरूवार 4 दिसम्बर केा दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के दरम्यान बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सीएसडी-ाा के सहायक अभियन्ता सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रा में पंचवटी कॉलोनी, गायत्राी नगर, आदर्श नगर, मानगंज, रूकमणी नगर, कृष्णा कॉलोनी, देलवाड़ा रोड,बसंत कॉलोनी, तंवर कॉलोनी, विजयनगर रोड़, चौहान कॉलोनी इत्यादि शामिल है।

एसडीओ की अनुमति बिना नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय
ब्यावर। उपखण्ड में कार्यरत विगााध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्षेां को हिदायत दी गई है कि वे एसडीओ ब्यावर की अनुमति लिये बिना अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने एक कार्यालय आदेश में इस आशय की जानकारी दी। गत 2 दिसम्बर को एसडीओ ने ज़ारी आदेश में कहा है कि पंचायत चुनाव, भामाशाह योजना एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्षेंा को निर्देशित किया जाता है कि वे बिना एसडीओ की अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे।

जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई आज
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति जवाजा स्थित सभागार में गुरूवार 4 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया गया है। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि सम्पर्क समाधान जनसुनवाई में संबंधित समस्त विभागीय अधिकारीगण आवश्यक रूपसे उपस्थित होना सुनिश्चित करंेगे।

वार्ड नं. 23 हेतु 4 एवं 5 दिसम्बर को भामाशाह शिविर
ब्यावर। भामाशाह योजना के तहत ब्यावर शहर के वार्ड नं. 23 के नागरिकों का नामांकन करने हेतु 4 व 5 दिसम्बर को नामांकन शिविर लगाया जाएगा। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ ने बताया िक बाल मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्ड नं. 23 के निवासी अपना भामाशाह नामांकन, आधार नामांकन तथा नया बैंक खाता खुलवाने संबंधी सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने वार्डवासियों से अनुरोध िकवे पूरे परिवार के संग अपना समस्त दस्तावेज व फोटोप्रति सहित शिविर में उपस्थित होंवे।

कृष्णा कॉलोनी स्कूल परिसर में लगे भामाशाह शिाविर में आजभी रहा लोगों का जमावड़ा
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं. 22 के निवासियों हेतु मंगलवार एवं बुधवार को भामाशाह नामांकन शिविर लगाया गया। शिविर में बुधवार को भी भामाशाह नामांकन हेतु वार्डवासी लोगों की काफी भीड़ रहीं। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन मंगलवार को 157 महिला मुखियाओं से जुड़े 529 सदस्यों ने अपना भामाशाह नामांकन तथा 68 व्यक्तियों ने आधार नामांकन करवाया। इसी तरह दूसरे दिन बुधवार को 2बजे तक 87 महिला मुखियाओं के 296 सदस्यों ने भामाशाह नामांकन तथा 42 व्यक्तियों ने आधारकार्ड हेतु नामांकन करवा लिया। इस के उपरान्त भी भामाशाह नामांकन हेतु लोगों की काफी भीड़ ज़ारी रही। बीआरकेजीबी टीम इंचार्ज़ आलोक शर्मा ने बताया कि शिविर में सायं साढे़ 5 बजे तक आज 224 नये बचत खाते खुलवाने की कार्यवाही कर ली गई।

error: Content is protected !!