रक्तदान शिविर नसीराबाद शहर की सामाजिक संस्थाओ के तत्वाधान मैं विशाल आयोजन संपन्न हुआ एच डी एफ सी बैंक , श्री महेश ननयुवक मंडल , प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन , रोटरी क्लब , नसीराबाद क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा , भारत विकास परिषद , ओसवाल जैन सोशल ग्रुप , सोशल सर्विस ग्रुप , हिंदी साहित्य परिषद व् श्री माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान व् जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के ब्लड यूनिट विभाग के सहयोग से 102 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ एवं रक्त संग्रहण के पर्याप्त साधन न होने के कारण कई रक्त दाताओ को निराश लोटना पड़ा ।
जिसमे सभी संस्थाओ के प्रतिनिधिओं व् महिलाओ का अभूतपूर्व सहयोग मिला ।
दीप प्रज्वलन माननीय विधायक रामनारायण गुर्जर व् शिविर अवलोकन हेतु युवा भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा तथा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश चाँद शर्मा ने समारोह मैं शिरकत की ।
रक्तदान शिविर मै एच डी एफ सी बैंक के प्रतिनिधि महिपाल सिंह राठौड़, विट्ठल छिपा , नवयुवक मंडल संरक्षक ललित राठी व् अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी व् विजय तेला क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष जगदीश झंवर , मनोज काह्ल्या , कन्हैया लाल तेला , कमलेश काह्ल्या, ओसवाल जैन सोशल ग्रुप से सुशील कवाड़ ,अशोक लोढ़ा, राजीव जैन , नरेंद्र लोढ़ा , चेतन संकलेचा व् बंसीलाल कुमावत , पियूष गदिया, राहुल पोखरणा , रोहित राठी , रोशन परिहार , दीपक जैन , दुर्गा प्रसाद मेहरा , व् अन्य गणमान्य माहेश्वरी महिला मंडल सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी ।
ASHOK JAIN