कार्यकर्ता ही संगठन की वास्तविक शक्ति-देवनानी

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर । कार्यकर्ताओं की ताकत उनके कठोर परिश्रम और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता ने ही भारतीय जनता पार्टी की सफलता के सोपानों को सुनिश्चित किया है। यह बात शिक्षा राज्य मंत्री एवं पंचायत चुनाव व भामाशाह योजना के जिला प्रभारी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर देहात के तीन मण्डलों के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले लोकसभा फिर विधान सभा और अन्त में निकाय चुनावों में भाजपा की अभूतपूर्व सफलता वास्तव में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के समर्पण की जीत है। यही कारण है कि जिला परिषद और पंचायत के चुनाव में भी कांग्रेस का सफाया करने के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और उनका यह उद्धेश्य उनके हाव भाव से प्रकट हो रहा है कि इस चुनाव के बाद राजस्थान पूर्णतः कांग्रेस मुक्त होगा।
प्रो. देवनानी ने आज विजयनगर के ए.पी.एस विद्यालय में देहात जिले के मसूदा, भिनाय एवं विजयनगर मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व की भांति जिला परिषद एवं पंचायत चुनावों में उसी प्रतिबद्धता के साथ लगना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रान्त स्तर पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आगामी चुनाव की योजना के लिए आहूत किया है। उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व है कि इस सम्मेलन को पूर्ण सफल बनाऐं एवं योजना में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।
प्रो. देवनानी ने भाजपा पदाधिकारियों से आग्रह किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता से व्यक्तिगत सम्पर्क से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक बूथ लेवल कार्यकर्ता की सहभागिता इस सम्मेलन में हो। इस अवसर पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की जयपुर पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की योजना भी बनाई गई ।
बैठक में भवंर सिंह पलाड़ा, किशन गोपाल कोगटा, तीनों मण्डलों के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!