अजमेर। प्रथम निःषुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन में रजिस्टेªषन कराने के लिए 6 दिसम्बर झूलेलाल मंदिर, चौरासियावास रोड़, वैषाली नगर, अजमेर पर प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक चौथा कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें उसी समय निवेदकों का विवरण व फोटो वेबसाईट पर निःषुल्क अपलोड़ किया जायेगा। संयोजक मनीष प्रकाष किषनानी ने बताया कि वैषाली नगर, जनता कॉलोनी, केषव नगर, माधव नगर, पंचषील, माकड़वाली, क्रिष्चनगंज, लिंक रोड़, सागर विहार कॉलोनी, माहेष्वरी स्कूल के पीछे रातीडांग, फ्रेन्ड्स कॉलोनी के सिन्धी बन्धुओं की सुविधा हेतु इस कैम्प का आयोजन किया गया है।
sindhiyog.com पर भी रजिस्ट्रेषन जारी है। देष के 28 राज्यो तथा 5 विदेषी देषों से अब तक 600 से अधिक निवेदक इसमें अब तक रजिस्टेªषन करा चुके है।
मनीष प्रकाष किषनानी
संयोजक
