आचार्य वर्धमान सागर महाराज का संस्कृति द् स्कूल में मंगल प्रवास

buy viagra online

sanskriti school logoअजमेर – विद्यार्थी जीवन अनमोल है जिसे भौतिक व्यसनों में डूबकर व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए । भारतीय संस्कार व संस्कृति के पालन से ही देष के कर्णधारों का भविष्य समृद्ध व उज्जवल बन सकता है इसी सोच से लाभान्वित करने के लिए वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज का श्रावक श्राविकाओं के साथ शनिवार को विद्यालय में मंगल आगमन तथा रात्रि विश्राम होगा । तत्पष्चात् मुनिश्री रविवार, 7/12/2014 को प्रातः 8ः30 से 9ः30 बजे तक विद्यालय परिसर में अमृत प्रवचन देंगे जिसका विद्यार्थी, अभिभावक, विद्यालय स्टाफ तथा अन्य श्रद्धालु लाभ उठाएँगे । आचार्य श्री के साथ जैन समाज के अन्य प्रतिष्ठित संत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!