अजमेर। राजस्थान में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में सरकार का 1 वर्ष पूरा होने पर दिनांक 13 दिसम्बर शनिवार को जनपथ अमरूदों का बाग, जयपुर में आयोजित विषाल समारोह में शहर भाजपा से भारी तादाद में पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता बूथ समितियां, जनप्रतिनिधिगण भाग लेगें । जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की व्यवस्थित रूपरेखा सुनिष्चित करने के लिये भाजपा के चारो मण्डलों की बैठक तय की गई है जिसके तहत भाजपा आदर्ष मण्डली की बैठक 07 दिसम्बर रविवार को दोपहर 1.00 बजे श्रीनगर स्थित होटल दाता इन में मण्डल अध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल की अध्यक्षता में तथा अपरान्ह 3 बजे भाजपा आर्य मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष नरपतसिंह की अध्यक्षता में सुमन वाटिका साकेत नगर में होगी । इसी प्रकार दिनांक 08 दिसम्बर सोमवार को सांय 4.00 बजे भाजपा बजरंग मण्डल की बैठक षिव मंदिर रेम्बुल रोड़ पर मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत की अध्यक्षता में होगी तथा सांय 5.00 बजे भाजपा पृथ्वीराज मण्डल की बैठक स्वर्णकार बगीची ऋषि घाटी पर मण्डल अध्यक्ष रमेष सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी । इन बैठकों में इस समारोह की तैयारियों के लिये अजमेर जिले के प्रभारी तथा षिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल सहित मण्डलों के अतंर्गत आने वाले भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेगें । मण्डलवार बैठकों में जिला पदाधिकारियों, मोर्चो, प्रकोष्ठो, मण्डल पदाधिकारियों, शक्ति केन्द्र प्रभारियों व भाजपा पार्षदों की जिम्मेदारियां निर्धारित की जायेगी ।
अरविन्द यादव
जिलाध्यक्ष, भाजपा शहर
मो. 9414252930