अजमेर शहर से पांच हजार से अधिक कार्यकर्त्ता जयपुर जाएंगे

arvind yadavअजमेर। राजस्थान सरकार की प्रथम वर्ष गाठ पर 13 दिसम्बर 14 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जनसम्मेलन में अजमेर शहर जिले से पांच हजार से अधिक कार्यकर्त्ता भाग लेगें । इसकी व्यवस्थित रूप रेखा आज शहर जिला भा.ज.पा. कार्यसमिति की जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुनिष्चत की गयी । इस विषय में चारों मण्डलों की बैठके पूर्व में हो चुकी है ।
जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि अजमेर शहर से बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता मण्डलों के कार्यकर्त्ता, मोर्चो व प्रकोष्ठों के सभी लोगों व भा.ज.पा. पार्षदों के नेतृत्व में गठित सूचीबद्व कार्यकर्त्ता हजारों की तादाद में जयपुर समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लेगें । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा ने कहां कि देष व प्रदेष में जिस प्रकार से जनता ने भा.ज.पा. पर विष्वास व्यक्त किया है उसी के अनुरूप केन्द्र व राज्य सरकार जनकल्याण में सक्रियता से जुटी है तथा सरकार अपने इस समारोह में भी सबकों भागीदार बना रही है ।
इस समारोह के अजमेर जिला के प्रभारी व षिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहां कि जिस प्रकार घर परिवार के वर्षगाठ के समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किये जाते है वैसे ही सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित इस समारोह को लेकर आमजन में उत्साह है । देवनानी ने कहां कि पिछले एक वर्ष में अजमेर शहर में भी चिकित्सा, षिक्षा, सड़कों सहित प्रत्येक क्षैत्र में विकास कार्य हुये है ।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहां कि इस समारोह को लेकर शहर के कार्यकर्त्ता उत्साहित है कांग्रेस सरकार में उपेक्षा का दंष झेल चुकी जनता अब राहत महसूस कर यषस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराजी के प्रति विष्वास व्यक्त कर रही है ।
IMG_20141210_175737 (1)अजमेर के सुप्रसिद्व राजकीय महाविद्यालय का नाम करण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से किये जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने श्रीमती वसुन्धरा राजे जी, श्री सांवरलाल जाट, श्री भूपेन्द्र यादव, श्री औंकारसिंह लखावत, श्री वासुदेव देवनानी व श्रीमती अनिता भदेल के प्रति आभार प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर सभी का आभार व्यक्ति किया गया ।
सरकार की पहली वर्ष गाठ के अजमेर दक्षिण के प्रभारी श्री सुरेन्द्रसिंह शेखावत तथा अजमेर उत्तर के प्रभारी श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने भी सम्बोधित किया । संचालन जिला महामंत्री सोमरत्न आर्य ने किया तथा जिला महामंत्री श्री कैलाष कच्छावा ने आभार व्यक्ति किया ।
इस अवसर पर महिला मोर्चा सदस्यता अभियान की नवनियुक्त शहर जिला प्रभारी श्रीमती उर्मिला आर्य का मंत्री वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष हरीष झामनानी, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, भागीरथ जोषी, पूर्व सभापति सरोज जाटव, जिला उपाध्यक्ष जयकिषन पारवानी, रविन्द्र जसोरिया, कवल प्रकाष किषनानी, विनीता जैमन, रमेष शर्मा, मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, घीसू गढ़वाल, नरपतसिंह, रमेष सोनी, युवा मोर्चा के देवेन्द्रसिह शेखावत, अमित भंसाली, अष्विनी चौहान, हितेष वर्मा, महिला मोर्चा की डॉ. कमला गोखरू, प्रेमलता बुगालिया, कमला जिरोता, एस.सी.मोर्चा के हीरालाल जीनगर, दयाराम सवासिया, एस.टी. मोर्चा के प्रकाष मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा के शफी बक्ष, सैयद सलीम, फरहान सागर,षरद गोयल,अनीष मोयल सहित जिला कार्यसमिति के सभी सदस्य मौजूद थे ।
अरविन्द यादव
अध्यक्ष शहर जिला भाजपा
9414252930

error: Content is protected !!