सरवाड पंचायत समिति प्रधान पद अनुसूचित जाति (SC)के लिए आरक्षित

sarwadउज्जवल जैन / सरवाड़ । पंचायतीराज चुनावों के मद्देनजर बुधवार को तय हुए आरक्षण में सरवाड पंचायत समिति का प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ । सरवाड पंचायत समिति का सृजन इसी साल हुआ और इस बार प्रथम बार चुनाव होंगे । इस दौरान सभी 17 वार्डों के लिए भी लोटरी निकाली गयी । वार्ड 1,2 सामान्य , 3 – सामान्य महिला ,4 – SC पुरुष , 5 – सामान्य महिला , 6 – सामान्य , 7 – ओबीसी महिला , 8- SC पुरुष , 9 – सामान्य महिला , 10 – ओबीसी महिला , 11,12 – सामान्य , 13 – ओबीसी पुरुष , 14 – सामान्य महिला , 15 – ओबीसी पुरुष , 16 – SC महिला , 17 – ST के लिए आरक्षित हुयी ।

प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से ग्रामीण क्षेत्रो में रहेगी नजर ।
प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है , जिससे ग्रामीण क्षेत्र से प्रधान बनने की उम्मीदे तेज हो गयी है । यदि सामान्य वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित होता तो अधिकतर शहरी क्षेत्र के अनेक दावेदारो के बीच खीचतान देखने को मिलती । कई पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ,पार्षद,पूर्व पार्षद सहित विधानसभा चुनावों में विधायक की दावेदारी रखने वाले दोनों की पार्टी के नेता प्रधान बनने के सपने संजोये हुए थे , मगर अनुसूचित जाति के लिए प्रधान पद आरक्षित होने से सभी के सपनो पर पानी फिर गया ।

error: Content is protected !!