देवनानी ने किया विकास कार्य का शुभारम्भ

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में 75 लाख रूपये की लागत से कराये जाने वाले विकास कार्य का शुभारम्भ किया।  देवनानी ने आज उनके वार्ड 54 वैशाली नगर पेट्रोल पम्प से चौरसियावास रोड़ तक सड़क का चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के निर्माण कार्य का शुभारभ किया। देवनानी ने कहा कि क्षेत्रवासियोें की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी अभिशंषा पर  अजमरे विकास प्राधिकरण द्वारा राशि 75 लाख स्वीकृत की गई थी।  निर्माण कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर शहर महामंत्री रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, शहर उपाध्यक्ष सोरत्न आर्य, पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, महेन्द्र जादम, दयालराम सवासिया, दीपक शर्मा, डी.पी. शर्मा, जितेन्द्र चौहान, प्रेमलता बुगालिया, इन्दू शर्मा, लक्ष्मण कोटवानी, एम.पी. वाधवानी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!