विकास में हो ग्रामीणों की भागीदारी-चौधरी

ग्रामीण गौरव पथ सड़कों का शिलान्यास व कई विकास कार्यों का उद्घाटन
ARAIN 2अरांई। किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी ने बुधवार को अरांई पंचायत समिति में विभिन्न ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का शिलान्यास एवं अन्य मदो में बने भवनो को उदघाटन किया। बुधवार को उन्होने अरांई, भामोलाव एवं सोंदालिया ग्राम पंचायतों में दौरा कर विकास कार्यो का उदघ्ज्ञाटन कर ग्रामीणो को संबोधित किया। उन्होने अरांई पंचातय समिति परिसर में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को जन जाग्रति के साथ विकास कार्यो में अपनी भागीदारी निभानी है। विकास कार्य ग्रामीणों के लिए ग्रामीणों द्वारा किये जाएगें। उन्होने बताय कि पंचायतीराज की स्थापना भी इसी उदश्ये को लेकर की गई थी। विधायक चौधरी ने कहा कि विकास में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा। सभी जातियों तथा वर्गों को साथ लेकर एकजुट होकर विकास किया जाएगा। उन्होने बताया कि पूर्व सरकार ने ग्रामीणा क्षेत्रों में सडकों के विकास के लिए आये अस्सी हजार करोड रूपये को बिना उपयोग में लिए वापस केन्द्र सरकार को लोटा दिये थे जो हमारे लिए शर्मनाक है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए राज्रू सरकार ने विशेष योजना बनाई है। इसी के तहत प्रत्येक विधान सभी क्षेत्र गौरव पथ के तहत सडको का विकास किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत ग्राम विकास की रीढ़ है। पंचायतराज चुनाव में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर भेजे। जनता अपने हक के लिए जागरूक हो। चौधरी ने ग्राम सड़कों का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देते हुए कहा कि वाजपेयी ने सभी गांवों को सड़कों को जोडऩे का सपना देखा था। बीजेपी सरकार वाजपेयी के सपनों को पूरा करते हुए ग्राम विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चौधरी ने पंचातयराज चुनावों का महत्व बताते हुए कहा कि पंचायतें ही गांव का विकास करेंगी। पंचायतराज चुनाव में अच्छे व श्रेष्ठ उम्मीदवार को ही चुने। जागरूक व गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध उम्मीदवार को ही वोट देवे। चौधरी ने बुधवार को अरांई में स्ट्रीट लाईट, हाईमास्क लाईट तथा ब्लॉक संाख्यिकी अधिकारी भवन, विलेज नॉलेज सेंटर भवन का उद्घाटन किया। ग्राम डांग में किसान सेवा केन्द्र, ब्लॉक रोड़, सिद्ध सेवा केन्द्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो हॉल निर्माण का उद्घाटन किया। तथा अरांई, सील, आकोडिया, डबरेला में ग्रामीण गौरव पथ सड़कों का शिलान्यास किया किया गया।

दौरे के दौरान की जन सुनवाई – जनसुनवाई के दौरान अरांई निवासी धूला रेगर, सूजा रेगर, जालम बरिण्डियां, प्रहलाद गुर्जर ने अरांई ग्राम सेवक सुरेश सोनी द्वारा राशन कार्ड वितरण में अवैध चौथ वसूली का आरोप लगाया। जालम सहित ग्रामीणों ने विधायक चौधरी को बताया कि ग्राम सेवक सोनी द्वारा राशन कार्ड वितरण में धांधली बरती जा रही है। ग्राम सेवक द्वारा कुछ लोगों को मुफ्त में कार्ड दिए जा रहे है। वहीं कुछ लोगों से सौ-सौ रूपये लेकर रसीद भी नहीं दी जा रही है। इस पर विधायक ने विकास अधिकारी अमित कुमार माथुर को नि:शुल्क राशन कार्ड वितरण करवाने के निर्देश दिए।

अरांई में शौचालय निर्माण के चैक वितरित – अरांई में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना के चैक का वितरण किया गया। समारोह में विधायक भागीरथ चौधरी ने शौचालय के लिए बारह हजार रूपये प्रति शौखलय के लिए बजरंग गौड, नन्दलाल वैष्णव, बिरदा गूजर, मोईनुद्दीन शाह, हंसराज हरिजन, माया देवी को शौचालय निमार्ण के चैक प्रदान किए।

ये रहे उपस्थित – अरांई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान पारसी देवी, पूर्व उपप्रधान राधामोहन धायल, भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया, रामस्वरूप राजपुरोहित, एडवोकेट भागीरथ चौधरी, एडवोकेट रामधन पोषक, रामस्वरूप सूण्डा, अरांई सरपंच भंवर गोपाल गौड़, गजमल चोयल, रतन दुल्थानिया, पंचायत समिति सदस्य भगवानदत्त शर्मा, रतन दुल्थानिया, पूर्व प्रधान हरजीराम नुवाद, छीतरमल तीरवाल, मण्डावरिया सरपंच सुरेश जैन, जवाहर खरवड, रामधन डोहरिया, भगवान सिंह भामोलाव, जतन चौधरी, गणेश चौधरी लापडा, गिरधारी चोयल, कल्याणमल जांगीड़, ओमप्रकाश कचौलिया, मूल सिंह शेखावत, डांग सरपंच अमर दुर्गेश कंवर, पूर्व सरपंच ब्रजराज सिंह राठौड, विकास अधिकारी अमित कुमार माथुर, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकुट बिहारी पारीक, महेन्द्र कुमार, कानसिंह सहित कई वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

व्यक्तिगत शिविर आज से शुरू
अरांई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के विद्यार्थियों के व्यक्तिगत शिविर गुरूवार से प्रारम्भ हो रहे है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल प्रभारी सोमप्रकाश रतावा ने बताया कि राउमावि अरांई से स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा २०१५ में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के व्यक्तिगत सम्पर्क शिविर २५ दिसम्बर से ८ जनवरी तक आयोजित किए जा रहे है। विद्यार्थी प्रात: १०.३० बजे शिविर में भाग ले सकते है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!