सड़क की गुणवत्ता का पूछने पर ठेकेदार उलझे उपसभापति से

उपसभापति से गर्मागर्मी करते ठेकेदार मित्तल। फोटो- सुमन प्रजापति
उपसभापति से गर्मागर्मी करते ठेकेदार मित्तल। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के वार्ड नंम्बर 11 मे हो रहे सडक निर्माण कार्य का गुरुवार को जायजा लेने पहुचे उपसभापति सुनील मुन्दडा ने  सडक निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिक से सडक निर्माण एवं गुणवत्ता के बारे मे जानकारी चाहने पर पास मे खडे ठेकेदार अनिल मित्तल  ने श्रमिक की बात काटते हुए उपसभापति से श्रमिक से जानकारी लेने पर अकड गए और गर्मागर्मी करने लगे।  क्षैत्रवासियो ने  ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सडक निर्माण कार्य प्रणाली एवं गुणवत्ता को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उपसभापति के साथ सभापति बबीता चौंहान, पार्षद मोतीसिंह सांखला, मंगतसिंह मोनु एवं क्षैत्रवासी मौजुद थै। गौरतलब है कि करीब एक माह पुर्व शहर तेजा चौक के निकट तम्बाकु गली मे भी क्षैत्रवासियो ने ठेकेदार मित्तल द्वारा किए गए सडक निर्माण को लेकर विरोध जताया था।

error: Content is protected !!