भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन कर प्रशासन को सौपे ज्ञापन

उपखण्ड अधिकारी एवं आयकर अधिकारी से वार्ता में गंभीर आरोप
04

एसडीओ प्रसाद को ज्ञापन सौपते हुए व विरोध जताते हुए।    फोटो- कृष्णा
एसडीओ प्रसाद को ज्ञापन सौपते हुए व विरोध जताते हुए। फोटो- कृष्णा

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। भ्रष्टाचार विरोधी संयुक्त मोर्चे से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने आज उपखण्ड अधिकारी एवं आयकर कार्यालय पर भ्रष्टाचार विरोधी नारेबाजी कर उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल एवं आयकर अधिकारी वार्ड नं. 1 नरेन्द्रसिंह से भ्रष्टाचार, अपराध एवं राजस्व चोरी को दिये जा रहे संरक्षण एवं उपखण्ड कार्यालय को यथावत रखने जैसे अनेक जनसमस्याओं पर विस्तृत वार्त्ता की।
भ्रष्टाचार विरोधी संयुक्त मोर्चे से जुड़े सतर्कता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रामपाल कुमावत, कुन्दन सोनी, एडवोकेट नन्दकिशोर मिश्रा, एडवोकेट दिनेश टेलर, आम आदमी पार्टी से नीलेश बुरड़, राधावल्लभ माहेश्वरी, के. एल. खत्री, जसराज चौहान, मार्क्सवादी के साथी हेमचन्द आर्य, कामरेड जगदीश, शिवसेना से उम्मेद शर्मा, सुधीर तोमर आदि ने प्रदर्शन एवं प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न जनसमस्याओं एवं भ्रष्टाचार एवं राजस्व चोरी पर विस्तृत वार्त्ता कर गंभीर आरोप लगाये।
उपखण्ड अधिकारी से वार्त्ता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय को अनावश्यक रूप से दूरस्थ ले जाने तथा श्रम सम्बन्धी मुआवजे के प्रकरणों को सुनवाई अजमेर में करने के श्रमिक विरोधी आदेशों की औचित्यहीनता सिद्ध कर कार्यालय को यथावत रखने तथा श्रमिकों की सुनवाई हेतु के न्यायालय ब्यावर में लगाने की मांग की।
वार्ता में देलवाडा प्लाट होल्डर्स के 42 वर्ष से भ्रष्टाचार वश किये जा रहे अन्याय एवं उक्त भूमि को षंडयंत्रपूर्वक खुर्द-बुर्द करने के मामले में न्यायाचित कार्यावाही नहीं करने पर जनहित याचिका की चेतावनी दी।
शिष्टमण्डल ने उक्त सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा मंदिर मूर्ति हनुमानजी 19 बिस्वा भूमि पर तथा सनातन धर्म सभी की करीब 5.5 बीघा भूमि पर अवैध लेआऊट पास करने के अवैध एवं गैरकानूनी कृत्य पर रोष जताया।
उपखण्ड अधिकारी ने लिखित ऐतराज को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। शिष्टमण्डल को नगर परिषद कर्मचारियों के स्थानान्तरण आदेश के बावजूद रिलीव नहीं करने के सम्बन्ध स्वायत शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

आयकर कार्यालय पर प्रदर्शन एवं वार्ता कर सौपा ज्ञापन
भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चे से जुड़े संगठनों ने आयकर कार्यालय पर कर चोरी एवं अपराध को दिये जा रहे अपराधिक संरक्षण के विरोध में नारेबाजी कर आयकर अधिकारी वार्ड नं. 1 नरेन्द्रसिंह को ज्ञापन सौपकर वार्त्ता की। जिसमें आयकर आयुक्त ने 2.5 वर्ष बाद भी गौशाला घोटाले में की गई अपराधिक चोरी के सम्बन्ध में संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज-2 अजमेर के यू.बी.सिंह द्वारा मामले में जांच नहीं करके दिये गये अपराधिक संरक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया तथा नागरिक सतर्कता समिति की शिकायत दिनांक 4.3.2014 के आरोपों की प्रमाणिक पुष्टि कराने के बाद 2 अक्टूबर 14 को आयकर अधिकारी वार्ड 1 द्वारा उक्त रिपोर्ट को आगे न भेजकर छिपाने पर रोष प्रकट किया तथा संयुक्त आयकर आयुक्त अजमेर यू.बी.सिंह का पुतला जलाने की चेतावनी दी। इस पर आयकर अधिकारी ने शीघ्र वांछित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

कार्यावाही नहीं करने पर जनहित याचिका की चेतावनी दी।
शिष्टमण्डल ने उक्त सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा मंदिर मूर्ति हनुमानजी 19 बिस्वा भूमि पर तथा सनातन धर्म सभी की करीब 5.5 बीघा भूमि पर अवैध लेआऊट पास करने के अवैध एवं गैरकानूनी कृत्य पर रोष जताया।
उपखण्ड अधिकारी ने लिखित ऐतराज को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। शिष्टमण्डल को नगर परिषद कर्मचारियों के स्थानान्तरण आदेश के बावजूद रिलीव नहीं करने के सम्बन्ध स्वायत शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के नाम यथावत रखने की मांग
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। अजमेर जिला कांग्रेस एससी जिलाध्यक्ष मेघराज बोहरा ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी भगवती प्रसाद को सौप कर राजीव गांधी सेवा केन्दो के नाम यथावत रखने की मांग की। जिलाध्यक्ष बोहरा ने ज्ञापन सौपते हुए बताया क कि वर्तमान भाजपा की सरकार ने हमारे कांग्रेस नेता व भारत रत्न राजीव गांधी के नाम से बने सेवा केन्द्रो को अटल सेवा केन्द्र का नामकरण करने का निर्णय लिया है जिसकी हम घेर निन्दा करते है। पुर्व मे केन्द्र व राज्य की कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधाी केन्दा्र को निर्माण कर लाखो लोगो को लाभन्वित किया है। भाजपा राजनितीक द्वेषता रखकर हमारे कांग्रेस नेता, भारत रत्न एवं पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम की योजना को अपने नेता के नाम की योजना बना रही है। बोहरा ने कहा कि अटलजी के नाम से अन्य जनहितकारी योजना की शुरुआत करें ना कि नाम परिवर्तन करें। विरोध करने वालो मे सेवादल के सोहन मेवाडा, कालुराम सेन, पार्षद कमला दगदी, बाबुलाल पंवार, नेमीचंद राठौड, जयन्ती चांदावत, मदन मेघवाल, दुर्गेश मेघवंशी आदि मौजुद थै।

कांग्रेस व सेवादल अलग अलग मनाएंगे कांग्रेस स्थापना दिवस
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस एवं सेवादल कांग्रेस द्वारा रविवार को कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया जायेगा। सेवादल कांग्रेस के जिला मुख्य संगठक सोहन मेंवाडा ने बताया कि रविवार को प्रात: 9 बजे चांगगेट गांधी सर्कल पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस स्थापना दिवस मनाएंगे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डा. एससी जैन ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रविवार को प्रात: 11 बजे चांगगेट पर कांग्रेस दिवस मनाया जाएगा। जैन ने सभी कांग्रेस जनो को समय पर कार्यक्रम मे आने का अनुरोध किया।

सुमेल युद्ध में हुए शहीदों की याद में बलिदान दिवस 5 को
बलिदान दिवस को लेकर बेठक आयोजित की गई
ब्यावर / रायपुर, (हेमन्त साहू)। रायपुर उपखंड मुख्यालय के गिरी गांव के समीप एतिहासिक गीरी सुमेल युद्व में शहीदो को श्रद्वांजली अर्पित करने 5 जनवरी को बलिदान दिवस के रूप में मनाने को लेकर शुक्रवार को गीरी रणस्थली पर बेठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारीयां एंव बलिदान दिवस को मनाने को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। इस अवसर पर गिरी बलीदान दिवस समिति के अध्यक्ष भगवतिसिंह निम्बाज ने बताया बलिदान दिवस पर राजेन्द्रसिंह राठौड़ चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री,गजेन्द्रसिंह खींवसर उद्योग मंत्री, सुरेन्द्र गोयल पंचायतराज मंत्री एंव पुष्पेन्द्रसिंह ऊर्जा मंत्री बलिदान दिवस पर पधारकर अमर शहीदों को श्रृदांजली अर्पित करेंगें। इस अवसर पर गिरी बलिदान दिवस समिति के संयोजक कानसिंह राठौड़ ने बताया गिरी सुमेल युद्व भारत के इतिहास में अद्वितीय घटना थी, जिसमें दिल्ली के बादशाह शेरशाह सूरी के साथ मारवाड़ के सपुतों ने अपनी संस्कृति व प्रजा में विश्वास कायम रखने के लिये राव जैताजी(बगड़ी) , राव कूंपाजी (मांड़ा), राव खींवकरणजी उदावत, राव पंचायण (खींसर) , राव अखैराज सोनगरा एंव रावसूजा ने आपने आठ हजार सैनिकों के साथ दिल्ली के बादशाह की अस्सी हजार की विशाल शाही फौज के साथ युद्व किया जिसमें शेरशाह सूरी को कहना पड़ा ÓÓÓÓ मैं मुटटी भर बाजरी के लिये दिल्ली की सल्तनत खो देता, व ऐसे योद्वा मेरे साथ होते तो मैं विश्व विजय कर लेता ÓÓÓÓ इस प्रकार के योद्वा व अमर शहीदों को राष्ट्र सलाम करती है उन्होने यह भी बताया की बलिदान दिवस हर वर्ष मनाया जायेगा। बेठक में औंमकारसिंह, चन्द्रशेखरसिंह मोहरा कलां, रामसिंह , गिरवरसिंह , गुलाब सांखला, प्रहलादसिंह बर , भगवतिसिंह मोहरा कलां, छोटुसिंह बर , सहित सैकड़ों राजपुत समाज के लोग मौजुद रहे । यह जानकारी समिति के प्रवक्ता रामसिंह हाजीवास ने दी ।

error: Content is protected !!