देवनानी करेंगे नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर का शुभारम्भ

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। महावीर सर्किल गंज स्थित पंचायत बड़ा धड़ा नसियांजी में रविवार को प्रात: 9.30 बजे नाक, कान, व गले का नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा।
श्री दिगम्बर जैन बीस पंथी अजमेरी आम्नाय पंचायत बड़ा धड़ा अजमेर के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व सहमंत्री महावीरचन्द सेठी ने बताया कि रविवार को नाक, कान, व गले का नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा। नाक, कान व गले संबंधी जांच व परामर्श के लिए शिविर में प्रात: 9 बजे चालू कर दिया जाएगा। सुबह 9.30 बजे शिविर को विधिवत शुभारम्भ शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि आर. के. जैन, मेडीकल कॉलेज प्राचार्य अशोक चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रवीणकुमार जैन सहित भाजपा शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आदिनाथ ई.एन.टी एण्ड जनरल अस्पताल जयपुर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान डॉ. लवलीश जैन निदेशक व सहयोगी प्रशिक्षित डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे।
पंचायत के बसन्त सेठी ने बताया कि इस शिविर में दूरबीन द्वारा नाक, कान व गले की नि:शुल्क जांच की जाएगी तथा मरीजों को डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार दवाईयां नि:शुल्क दी जाएगी। शिविर का समय मध्याह्न 3 बजे बजे तक रहेगा। शिविर की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, महावीरचन्द सेठी, जितेन्द्र बडज़ात्या, प्रकाश पाटनी, बसन्त सेठी, अनिल गदिया, अरुण सेठी सहित अन्य पंचायत धड़े के लोग मौजूद रहे। बैठक में शिविर की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

error: Content is protected !!