सांई बाबा मन्दिर का 17वें वार्षिकोत्सव का दूसरा दिन
अजमेर। श्री सच्चिदानन्द सतगुरू सांईनाथ महाराज की असीम कृपा से डॉ. कन्हैयालाल जी.लाल चैरीटेबल ट्रस्ट, सांई बाबा मन्दिर, अजय नगर, अजमेर में 17वें वार्षिकोत्सव के तहत दूसरे दिन 11 कुण्डीय हवन व गायत्री यज्ञ में 21 जोड़ों के साथ अनेक श्रद्धालुओं ने आहुतियाँ डाली। गायत्री मंत्रों के उच्चारणों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। हवन के पष्चात् मध्यान्ह आरती की गयी।
दोपहर 12ः30 बजे वृद्धाश्रम का भूमि पुजन में हरिसेवा धाम भीलवाड़ा के महंत हंसराम जी महाराज, ईष्वर मनोहर आश्रम के महंत स्वरूपदास जी व स्वामी हनुमान भाऊ की उपस्थिति में पुजा अर्चना के साथ नींव का पत्थर रखा गया। इस अवसर पर ट्रस्टी महेष तेजवानी के परिवार व सांई भक्त उपस्थित थे। तेजवानी ने बताया कि मंदिर परिसर के सामने बेसहारा बुजुर्ग व्यक्तियों के लिये दो करोड़ की लागत से यह वृद्धाश्रम बनाया जायेगा। आश्रम एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। इस आश्रम में 20 कमरें होगें।
कल शुक्रवार, 02 जनवरी 2015 के कार्यक्रम
प्रातः 6 बजे काँकड़ आरती, बाबा का मंगल स्नान, अभिषेक, प्रातः 10.30 बजे धुनी पूजन, 12.30 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर 1 से 4 बजे तक भण्डारा-महाप्रसाद, सांय 6.30 बजे धूप आरती, रात्रि 9.45 बजे शेज आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
(महेश तेजवानी)
ट्रस्टी
