-उज्जवल जैन- सरवाड। भाजपा के युवा नेता कमलेश कुमार रेगर ने सरवाड पंचायत समिति के अनेक गाँवो का दौरा कर पंचायत राज चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की । रेगर ने गोयला,सराना,खिरियां,अरवड़ सहित अनेक गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की । रेगर ने कहा की केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौत्तम की मेहनत और कार्यकुशलता का ही परिणाम है की सरवाड को नई पंचायत समिति की सौगात दी गयी है , लोकसभा,विधानसभा चुनावों की तरह पंचायत चुनावों में भी भाजपा का समर्थन कर नवसृजित सरवाड पंचायत समिति मे भाजपा का ही पहला प्रधान बनना चाहिए । उन्होंने भाजपा की जन्कल्यानकारी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत भी कराया ।