
अजमेर 4 जनवरी। सिन्धीयोग डॉट कॉम द्वारा आयोजित प्रथम निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन, आज सांईबाबा मंदिर, नेहरू नगर, अजमेर में आयोजित किया गया। इस परिचय सम्मेलन मे 172 प्रतिभागियों ने मंच पर अपना परिचय दिया, जिसमें 151 युवक व 21 युवतियां शामिल हुई। प्रतिभागियों ने स्टेज पर अपना संक्षिप्त परिचय दिया, प्रत्येक प्रतिभागी की उसकी मैचिंग के हिसाब से उपलब्ध प्रतिभागियों की सूची संक्षिप्त विवरण के साथ उपलब्ध कराई गई, प्रत्येक उपस्थित प्रतिभागी को एक रंगीन विवरणिका मय रंगीन फोटो व मोबाईल नम्बर के साथ निःशुल्क दी गई। इस परिचय सम्मेलन में अजमेर शहर के अलावा जयपुर, चित्तौडगढ़, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाडा, हनुमानगढ़, जैसलमेर, रावतभाटा, इन्दौर, लखनउ, आगरा, बरेली, दिल्ली, उल्लासनगर, मुम्बई, कलकत्ता, गांधीनगर, अहमदाबाद सहित विदेशों से दुबई, दक्षिण अफ्रीका से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में करीब 3000-3500 व्यक्तियों ने भाग लिया।


सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन मे प्रतिभागियों को 20 समितियों ने अपनी सेवायें दी। जिसमें पूछताछ, रजिस्ट्रेशन स्वागत पार्किंग जलपान के साथ-साथ पण्डितों द्वारा कुण्डली मिलान व कम्प्यूटर द्वारा जन्म कुण्डली बनाकर मिलान किया गया। इन सभी व्यवस्थाओं को अजमेर की सभी सामाजिक व धार्मिक समितियों द्वारा सहयोग दिया गया। जिसमें सांई बाबा मंदिर सेवाधारी, अजमेर सिन्धी समाज महासमिति, सिन्धु समिति, सिन्धी शिक्षा समिति, पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट-देहलीगेट, आदर्श सिन्धी पंचायत, अजमेर सिन्धी सेवा समिति, सिन्धी युवा महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, पूज्यसिन्धी महापंचायत-धोलाभाटा, आशागंज झूलेलाल चौक व्यापारी संघ, नेहरू हा.कॉ. सोसायटी-अजय नगर, वैशाली सिन्धी सेवा समिति-वैशालीनगर, जेपी नगर सिन्धी विकास समिति, सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी-नाका मदार, सिन्धु विकास समिति-चन्द्रवरदाईनगर, पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था-पंचशील, दरगाह बाजार धानमण्डी व्यापारिक संघ के कार्यकर्ता मुख्य रूप से थे।
सिन्धी योग डॉट कॉम द्वारा पिछले दो माह में अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाने एवं स्वयं प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न राज्यो, देश, विदेशों से इस सम्मेलन में तथा वेबसाईट पर अब तक 1550 से अधिक रजिस्टेªशन करायें जा चुके है, जिसमें 1250 युवक व 300 युवतियों की एन्ट्री आ चुकी है। इन सभी कार्यों में संत महात्माओं के आर्शिवाद से दुनिया में सिन्धी समाज का यह पहला वैवाहिक पोर्टल है, जिस पर आज तक सबसे ज्यादा परिवार जुड़ गये है।
आज इस कार्यक्रम में प्रेमप्रकाश आश्रम के दादा नारायण दास, सांई बाबा मन्दिर के ट्रस्टी महेश तेजवाणी, भगवान कलवानी, भगवान साधवानी, हरी चन्दनानी, कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, भवानी थदाणी, नरेन साहनी भगत, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश टेकचन्दानी, दौलतराम पमनानी, प्रभु लौंगानी, दयादास जेठानी, मनोहरदास सचदेवानी, शंकर टिलवानी, भगवान कोटाई, चन्द्रप्रकाश भोजवाणी, ललित ऐनाणी, नरेश जोधाणी, ऋिषी मंगलाणी, परमानन्द टिलवाणी, मोहन मूल चन्दानी, ज्योति जेठानी, हरीश सुनील मोतयानी, शैलेश खोरानी, राजकुमार छतवाणी, भगवान भागचंदाणी, अनिल आसनानी, जगदीश अभीचन्दानी, चन्दर बालानी, लक्षमण बच्चाणी, सुनील फेतवाणी, दौलत लोंगानी, अनिल आसनानी, हरीश केवलरामानी, मुकेश खिलनाणी, हरीश तनवानी, प्रकाश आदि उपस्थित थे।
मंच का संचालन श्रीमति कमला गोकलाणी व अनिता शिवनाणी ने किया। स्वागत भाषण मनीष प्रकाश किशनाणी व आभार मनीष साहू ने दिया।
मनीष प्रकाश किशनानी
संयोजक
मो.नं.9414435920