चादर चढ़ाने अजमेर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा !

america obamaअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी भारत यात्रा के दौरान अजमेर आ सकते हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा को अजमेर आने का न्योता भी दिया गया है। यह न्योता अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कमेटी ने भेजा है।
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि अगर बराक ओबामा सूफी इस्लाम के इस सबसे बड़े केन्द्र पर आते हैं, तो इससे इस्लाम और पश्चिम की संस्कृतियों के बीच बेहतर समझ बनेगी और संबंध मजबूत होंगे। बराक ओबामा इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और दरगाह जियारत को लेकर ही ओबामा के अजमेर आने की संभावनाएं बन रही हैं। यदि वे अजमेर आते हैं तो वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो दरगाह जियारत को पहुंचेंगे। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के समय अमेरिका ने अजमेर को भी स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने की घोषणा की थी।

error: Content is protected !!