आज दिनांक 07 जनवरी प्रात 10.30 बजे भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा स्थानीय लोहगल रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विध्यालय मे 50 जरूरत मंद बच्चो को स्वीटर व मोंजे वितरित किए गये। इस अवसर पर परिषद के युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह ने बताया की परिषद के सेवा प्रकल्प के अंतर्गत आज सभी युवा साथियों के साथ यह प्रण लिया की हम सदा जरूरतमंद का सहयोग यथा शक्ति करते रहेंगे व समाज को यह संदेश देना हमारा कर्तव्य है की मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर परिषद के शरद गोयल, आशीष गार्गिया, अनुपम गोयल, विजय ईनानी, अनुराग गार्गिया, अंकित मेहरा आदि सदस्य उपस्थित थे। विधायलय के प्राचार्य ने भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया।
शरद गोयल
9414002132
