जवाजा पं.स. सदस्य निर्वाचन हेतु 5 ने ली अभ्यर्थिता वापस

panchayat chunavब्यावर। पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव 2015 के तहत जवाजा पंचायत समिति से पंचायत समिति सदस्य के लिये गुरूवार को 5 प्रत्याशियों नेे चुनाव लडने संबंधी अभ्यर्थिता वापस ले ली।
रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति सदस्य हेतु पंचायत समिति के वार्ड नं. 3 से कमल सिंह , वार्ड नं. 5 से डाली देवी, वार्ड नं. 11 से प्रेम सिंह , वार्ड नं. 16 से छगन लाल तथा वार्ड नं. 19 से चन्द्र शेखर तंवर ने अपनी चुनाव अभ्यर्थिता वापस ली ।

भामाशाह फोलोअप शिविर कार्यक्रम: नागरिकों को अनिवार्य रूपसे लाना होगा नामांकन हेतु आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेज
ब्यावर, 8 जनवरी। शहरी क्षेत्रा भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु नामांकन करवाने से ऐसे वंचित नागरिक जिनके पास आधार कार्ड एवं बचत बैंक पास बुक हैं उनको एसडीओ भगवती प्रसाद ने सलाह दी है कि वे अपने साथ अनिवार्य रूपसे अपने आधार कार्ड व बचतबैंक पासबुक के साथ ही अन्य दस्तावेजों के संग परिवार सहित तय तिथि को चांदमल मोदी नगरपरिषद पुस्तकालय परिसर ब्यावर में होने वाले फोलोअप शिविर उपस्थित होकर भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु प्रदान की जा रही सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
एसडीओ के अनुसार वार्डवार फोलोअप भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन चांदमल मोदी पुस्तकालय में किया जा रहा है। शहर के वार्ड नं. 1 व 2 में भामाशाह नामांकन कराने से वंचित रहे नागरिकों को लाभान्वित कराने के लिए गुरूवार को चालू हुआ फोलोअप शिविर शुक्रवार को भी ज़ारी रहेगा।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि फोलोअप शिविर कार्यक्रम के तहत वंचित नागरिकों के हितार्थ चांदमल मोदी पुस्तकालय परिसर में चालू माह में वार्ड नं. 3 व 4 हेतु 12 व 13 जनवरी को, वार्ड नं. 5 व 6 हेतु 15 व 16 को, वार्ड नं. 7 व 8 का 19 व 20 को, वार्ड नं. 9 व 10 का 21 व 22 को, वार्ड नं. 11 व 12 का 23 एवं 27 जनवरी को, वार्ड नं. 13 व 14 का 28 व 29 को तथा वार्ड नं. 15 व 16 का 30 जनवरी एवं 2 फरवरी को फोलोअप भामाशाह नामांकन शिविर लगाया जाएगा।
एसडीओ ने पुनः स्पष्ट किया है कि शिविर में आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक अनिवार्यरूपसे लातेेहुए शेष संबंधित दस्तावेज भी शिविरस्थल पर साथ लाकर फायदा उठाएं।

ग्रामीण मतदाताआंे को बनाया जाएगा मतदान के प्रति जागरूक 9 से 15 जनवरी तक संचालित होगा रैनबो कार्यक्रम
ब्यावर, 8 जनवरी। लोकतंत्रा को मजबूत एवं सफल बनाने की दृष्टिसे पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 में अधिक से अधिक ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु जवाजा पंचायत समिति क्षे़त्रान्तर्गत मतदाता जागरूकता की अलख जगायी जाएगी। इस आशय के निर्देश, रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम भगवती प्रसाद ने बीईईओ जवाजा गोपाल प्रसाद शर्मा को देतेे हुए जवाजा पंचायत समिति ग्रामीण क्षेत्रा में रैनबो सप्ताह आयोजन हेतु प्रदान किये हैं।
बीईईओ गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के उक्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा में 9 जनवरी से 15जनवरी तक रैनबो सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत मतदाता जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम किये जा रहे हैं । उन्होंने क्ष्ेात्राधीन समस्त संस्था प्रधानों एवं संबंधित कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा है िक वे उनके यहां मतदाता जागरूकता संबंधी हर रोज दैनिक आयोजन करके उसकी रिपोर्ट मय फोटो सहित एसडीओ कार्यालय ब्यावर को नियमित सप्ताहभर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

रैनबो सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता हेतु ग्रामीण अंचल में होेने वाले कार्यक्रम
बीईईओ जवाजा गोपाल प्रसाद के अनुसार ग्रामीण अंचल में 9 जनवरी को विभिन्न शिक्षण संस्थान अपने परिसर से जुड़ते क्षेत्रों में साईकिल रैली निकाल कर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया 10 जनवरी को विद्यालयों में इण्डिगो कलर प्रयुक्त करते हुए ‘‘रंगोली आयोजन’’ कर मतदाता जागरूकता का वातावरण बनाया जाएगा। 11 जनवरी को ‘‘ महिला बढ़ेगी और वोट करेगी ’’ संबंधी महिला रैली के माध्यम से महिलाओं की लोकतंत्रा में भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। 12 जनवरी को ’’ उजियारा लोकतंत्रा ’’ कार्यक्रम के तहत मोमबत्ती इत्यादि के माध्यम से लोकतंत्रा का प्रकाशमयी संदेश आमजन में प्रसारित किया जाएगा। 13 जनवरी को दौड़ मेराथन (रन फॉर डेमोक्रेसी ) का आयोजन होगा। 14 जनवरी को ‘‘ हम और हमारा लोकतंत्रा ’’ संबंधित विद्यार्थी एवं ग्रामीण मतदाता हाथ-से-हाथ पकड़कर मानव-श्रृंखला का आयोजन करेंगे। 15 जनवरी को मतदान-संकल्प समारोह ग्रामीण क्षेत्रा में संचालित समस्त शिक्षण संस्थान एवं सरकारी विभागीय कार्यालयों में आयोजन मतदाताओं को मतदान के प्रति जिम्मेदार एवं जागरूक किया जाएगा।

गणतन्त्रा दिवस समारोह आयोजन हेतु बैठक शुक्रवार को
ब्यावर, 8 जनवरी। एसडीओ भगवती प्रसाद ने ब्यावर में आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस समारोह आयोजन के सिलसिले में 9 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे ऑफिसर्स सभागार में आवश्यक बैठक रखी है। एसडीओ ने बताया कि इस बैठक में शहर स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधान , एनसीसी, स्काउट गाईड व शारीरिक शिक्षा से जुड़े समस्त शिक्षक /प्रशिक्षक तथा विभागीय अधिकारीगण एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे ।

error: Content is protected !!