आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चत करें- डॉ. मलिक

जोनल मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
aarushi a malik thumbअजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव से जुड़े अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्य को अंजाम दें। चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ ही चुनाव से जुड़ी व्यवस्थाओं को भी समय पर पूरा कर लिया जाए यह पुख्ता करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मलिक सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में तीन चरणों में पंचायतीराज चुनाव होने हैं। तीनों चरणों के लिए तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं चुनाव से जुड़े अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र पर मुस्तैद रहें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां विशेष ध्यान दें। मतदान केन्द्रों से संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क में रहें।
डॉ. मलिक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली एवं छाया आदि व्यवस्थाएं तथा बिजली चले जाने पर वैकल्पिक साधनों का इंतजाम कर के रखे ताकि एनवक्त पर किसी तरह की परेशानी ना हो। यह भी ध्यान रखा जाएं कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पाबंद किया गया है या नहीं। क्षेत्र में लाइसेन्सी हथियार धारक कितने हैं और उन्होंने अपने हथियार थाने में जमा करा दिये या नहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एरिया व जोनल मजिस्ट्रेट तथा रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। मतदान वाले दिन राजनितिक दलों के बूथ मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर लगाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस किसी भी तरह की गडबड़ी को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन विभाग के साथ भी पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस पार्टी के साथ अपने क्षेत्र का भ्रमण तत्काल प्रारम्भ कर दें।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार, अतिरक्त जिला कलक्टर (शहर) हरफूल सिंह यादव सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, एरिया व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने सभी को प्रशिक्षण दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार ने भी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया।

error: Content is protected !!