रोटरी क्लब ने उपलब्ध कराये मानसिक विकलांग बच्चों के लिये कम्प्यूटर

20150111_114708अजमेर / रोटरी क्लब, अजमेर के उपक्रम रैन बसेरा चेरीटेबल संस्थान द्वारा स्व. श्रीमती सीता अग्रवाल की स्मृति में मीनू मनोविकास मन्दिर चाचियावास के बच्चों हेतु 4 कम्प्यूटर दिये गये। ये कम्प्यूटर डॉ. वन्दना अग्रवाल एवं श्रीमती अर्चना शर्मा की प्रेरणा एवं आर्थिक सहयोग से बच्चों को उपलब्ध कराये गये।
रोटरी क्लब के श्री ललित कुमार सोगानी ने कहा कि ये कम्प्यूटर बच्चों के विकास में सहायक बनेगें और बच्चों की दक्षता का विकास होगा। रोटेरियन श्री नासिर मोहम्मद मदनी ने कहा कि विकलांग बच्चों के विकास में कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण योगदान है और सभी को धन्यवाद व्यक्त किया।
मुख्य कार्यकारी क्षमा काकडे़ ने कहा कि बच्चे कम्प्यूटर से आसानी से और खेल-खेल में सीखते है उन्हांेने क्लब के समस्त सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!