अजमेर। मकर सक्रान्ति पर्व के आने के साथ ही शुरू होता है पतंग उड़ाने का दौर जिसमें बच्चे, बूढे़, जवान सभी उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं। पतंग उड़ाने के आनन्द को आप इस तरह समझ सकते हैं कि ना सिर्फ देषी बल्कि विदेषी भी पतंग उड़ाने से अपने आपको नहीं रोक पाते । यूँ तो देष के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न अवसरों पर पतंग उड़ाई जाती है किन्तु वर्तमान में गुजरात के अन्तराष्ट्रीय पतंग महोत्सव तथा जयपुर की पतंगबाजी ने इस कला का लोकप्रियता को आसमान पर पहुंचा दिया है। पतंगबाजी की इस लोकप्रियता को महसूस करते हुए अजमेर के संस्कृति द स्कूल में भी रविवार प्रातः 10ः30 से दोपहर 2ः00 बजे तक पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावक, विद्यालय प्रषासन तथा आमंत्रित अतिथिगण भाग लेंगे । संस्कृति द स्कूल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हए प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी ने समस्त शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य