गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन के तहत होंगी 47946 बालिकाएं पुरस्कृत

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर, 23 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में 75 प्रतिषत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रदेष की 47 हजार 946 बालिकाओं को शनिवार, बसंत पंचमी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार  के तहत सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी शनिवार को बसंत पंचमी पर अजमेर में जवाहर रंगमंच पर आयोजित होने वाले समारोह में बालिकाओ को गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले गार्गी पुरस्कार समारोह में 18.17 करोड़ रूपये की राषि का वितरण बालिकाओं को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गार्गी पुरस्कार की प्रथम किष्त के अंतर्गत 15 हजार 836 बालिकाओं को, गार्गी पुरस्कार द्वितीय किष्त के तहत 13 हजार 144 बालिकाओं को, गार्गी पुरस्कार संस्कृत प्रथम किष्त के अंतर्गत 25 तथा गार्गी पुरस्कार संस्कृत द्वितीय किष्त के तहत 23 बालिकाओं में प्रत्येक को तीन-तीन हजार रूपये की राषि और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत कला, विज्ञान और वाणिज्य विषय में 75 प्रतिषत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 18857 बालिकाओं को तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वरिष्ठ उपाध्याय में यह योग्यता प्राप्त करने वाली 61 बालिकाओं को प्रत्येक को पांच-पांच हजार रूपये राषि और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
error: Content is protected !!