36 ग्रामों में आपात सेवा हेतु 108 एम्बूलेन्स को दिखाई हरी झण्डी

beawar samacharब्यावर, 23 जनवरी। जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा की दुर्गम पहाड़ियों में बसे बड़ाखेड़ा ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अब 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से मेडिकल, पुलिस व फायर सरीखी आपात सेवाएं पर निज़ात पाने में ग्रामीणों को सहायता मिल सकेगी। इस हेतु शुक्रवार सायं ब्यावर एसडीओ भगवती प्रसाद ने जवाजा बीसीएमओ डॉ0 सीएल परिहार के संग उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर से एक नवीन 108 एम्बूलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर एसडीओ ने आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त इस नवीन एम्बूलेन्स का अवलोकन करके बीसीएमओ से आवश्यक जानकारी ली। इस नई 108 एम्बूलेन्स का मुख्यालय बड़ाखेडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहेगा। बीसीएमओ डॉ0 परिहार ने जानकारी दी कि बड़ाखेड़ा पंचायत सहित इसकी निकटर्ती क्रमशः बनजारी, बामनहेड़ा, बराखन व आसन पंचायत क्षेत्रा की दुर्गम पहाड़ियांे के बीच बसे 36 ग्रामों की जनता को आपातकालीन सेवा में एकमात्रा कॉल करते हुए यह एम्बूलेन्स तुरन्त मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद को त्वरित राहत पहुंचाने में मददगार साबित होगी। इससे पूर्व एक एम्बूलेन्स टॉडगढ़क्ष्ेात्रा हेतु व एक एम्बूलेन्स जवाजा हेतु आपात सेवार्थ उपलबध है। लेकिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रा के मध्यनज़र बड़ाखेड़ा व आसपास के ग्रामीण अंचल की जनता हेतु नई 108 एम्बूलेन्स की जरूरत महसूस होरही थी जो अब सुलभ होगई है।

एसडीओ ने चाही विभागीय जानकारी
ब्यावर,23 जनवरी। एसडीओ ब्यावर ने भगवती प्रसाद ने नगर परिषद, कृषि उपजमण्डी समिति, उद्योग आदि से संबंधित अधिकारियांे से विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी चाही है। एसडीओ के अनुसार ब्यावर एसडीओ पद पर 1980 में रहे आईएएस अधिकारी श्री अरविन्द मायाराम का 29 जनवरी को ब्यावर दौरा प्रस्तावित है तथा उक्त तिथि को उनके द्वारा स्थानीय लघु उद्योग संघ, स्वयंसेवी, सामाजिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की सकती हैं।

डोडा पोस्त व्यसन मुक्त शिविर के लाभार्थी पाएंगे उपचार उपरान्त प्रशस्ति पत्रा
ब्यावर, 23 जनवरी। नया सवेरा कार्य योजना के तहत ब्यावर में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में आगामी 29 जनवरी, 20 फरवरी एवं 23 मार्च से आठ-आठ दिवसीय शिविर आयोजित कर डोडा पोस्त व्यसनियों को लाभान्वित किया जाएगा। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क होगा और साथही व्यसनी को घर से अस्पताल आने – जाने का बस किराया भी दिया जएगा। जरूरतमंद व्यसनी अथवा उसका परिजन आर.पी. वर्मा को मोबाईल नं. 9667717233 या 9680805992 कॉल कर अग्रिम पंजीयन करासकते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. सीएल परिहार ने बताया कि ट्रेंड चिकित्सकों की देखरेखमें डोडा पोस्त व्यसनमुक्ति शिविर में आठ दिन तक लगातार निःशुल्क उपचार, निशुल्क दवा, निशुल्क भोजन व आवास संबंधी दी जारही सुविधाओं का पूरा फायदा लेने वाले हरेक व्यसनी को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा। जरूरतमंद व्यवसनी इस अवसर का फायदा अवश्य उठाएं।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनाई
ब्यावर , 23 जनवरी। आजादी के सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती यहां अजमेरी गेट स्थित सुभाष चौक परिसर में जोश-खरोश के साथ मनायी गई। सुभाष जयन्ती समारोह समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत सहित अतिथियों ने नेताजी सुभाष की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जयन्ती मौके पर रामपाल कुमावत, कुन्दन सोनी, सुरेश चौहान , मनजीत सिंह हुडा सहित अन्य कई वक्ताओं एवं समारोह संचालक गुलाब चन्द शर्मा ने देश के सपूत नेताजी सुभाषचन्द बोस की जीवनी पर तथा उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया एवं भ्रष्टाचार को जड़मूल समाप्त करने की जरूरत बताई।
सुभाष जयन्ती पर नगर की राजकीय सनातन धर्म, पटेल एवं जैन गुरूकुल सीनियर विद्यालयों से जुड़े एनसीसी , ऐयर एनसीसी ट्रुपों के विद्यार्थियों ने उनके गुरूजन कन्हैयालाल बागड़ी, देवानन्द आदि के नेतृत्व में भारत स्वच्छता अभियान के दौरान रैली निकाली। जब यह रैली सुभाष चौक पहुंची तो जयन्ती कार्यक्रम का दृश्य नयनप्रिय और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से स्थल गंूजायमान होउठा। संबंधित सार्जेण्ट एवं एनसीसी अधिकारियों ने भी नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर श्रद्धा भाव प्रकट किया। जिसके प्रति आयोजन समिति ने आभार प्रकट किया ।

फाईनल रिहर्सल आज
ब्यावर, 23 जनवरी। ब्यावर में मिशन ग्राउण्ड में 26जनवरी को उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्रा दिवस मुख्य समारोह हेतु शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं द्वारा 24 जनवरी को प्रातःकाल फाईनल रिहर्सल की जाएगी।

पूर्व संध्या को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
ब्यावर, 23जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद ब्यावर सभागार में 25 जनवरी को सायं 6 बजे राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। उपखण्ड प्रशासन तथा नगर की पहल सेवा सोसायटी व सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप ब्यावर के तत्वावधान में होने वाली इस सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न अधिकारी कर्मचारी, छात्रा-छात्रा, शिक्षाविद एवं गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।

error: Content is protected !!