गणतंत्रा दिवस पर 32 व्यक्तियों का होगा सम्मान

beawar samacharब्यावर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस के मौके पर ब्यावर के मिशन ग्राउण्ड में उपखण्ड स्तर पर ध्वजारोहण के मुख्य समारोह में उल्लेखनीय योगदान हेतु 32 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता एवं सत्यनेन्द्र सिंह नेगी (सिटी थानाधिकारी), धर्मीचन्द अरोड़ा(सहायक लेखाधिकारी नगरपरिषद), गोपी चन्द चंदेल(कार्यवाहक तहसीलदार), पूनम चन्द वर्मा (अति0 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), डॉ0 हरीश गुजराती (राजकीय महाविद्यालय) एवं राजेश जिन्दल (प्रधानाचार्य पटेल सीनियर स्कूल) की सदस्यता वाली पुरूस्कार चयन समिति की बैठक मंें हुआ है।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि गणतंत्रा दिवस पर जिन लोगों कांे सम्मानित किया जाएगा उनमें शहरी सौन्दर्यीकरण में योगदान हेतु श्री जोरावर सिंह वर्कर कर्मचारी श्रीसीमेन्ट लिमि. को तथा पंचायत समिति जवाजा के पंचायत प्रसार अधिकारी फिरोज खान को भामाशाह योजना में विशेष योगदान एवं पंचायत शाखा में लम्बित जांचों का निस्तारण करने केलिए सम्मानित किया जाएगा।
सीबीएसई कक्षा 10 में समस्त विषयों में एवन ग्रेड प्राप्ति हेतु भंवरलाल गोठी पब्लिक स्कूल ब्यावर की छात्रा कु0 अदिति शर्मा व छात्रा तनसीख जैन को तथा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वाणिज्य वर्ग में कक्षा 12 में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान पाने पर सैन्ट्रल एकेडेमी स्कूल ब्यावर की छात्रा प्रियंका गहलोत को सम्मानित किया जाएगा। सत्रा 2013-14 में माध्यमिक परीक्षा 2014 में जिला स्तरीय मेरिट में 12वां स्थान पाने केलिये चिम्मनसिंह लोढ़ा नूतन उमावि ब्यावर की कक्षा 10 के छात्रा राजीव सांखला को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर विज्ञान वर्ग की मेरिट में नवां स्थान पाने के लिए छावनी गर्ल्स स्कूल ब्यावर की छात्रा क. सपना जागिड़ का एवं कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग में जिले की मेरिट में तीसरा स्थान पाने हेतु कंचन देवी सीनियर स्कूल के छात्रा अर्पित छीपा को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह 60वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2014-15 एनसीटी ऑफ दिल्ली में कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पटेल सीनियर स्कूल ब्यावर के कक्षा 12 के छात्रा विपुल प्रजापत को सम्मानित किया जाएगा। जूडो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पाने हेतु राउप्रावि बाड़ियाभाउ की छात्रा हेमलता को सम्मानित किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रा में 96 प्रतिशत राजस्व वसूली कार्य एवं अन्य विभागीय कार्याे केा समय पर पूर्ण करने हेतु अधिशषी अभियंता पीएचईडी विभाग ब्यावर के सुखनाथ सहायक का सम्मान किया जाएगा। 35 वीं मास्टर्स एथलेटिक चैम्पनियनशिप 2014 एसएमएस जयपुर प्रथम स्थान में गोल्ड मेडल प्राप्ति केलिए एडवोकेट एस0ए0खान का, वृक्षारोपण ,नेत्रादान, बच्चोंकी शिक्षा व 30 बार स्वयं के रक्तदान सहित सामाजिक क्षेत्रा में विशिष्ट योगदान हेतु समाजसेवी जसपाल सिंह हुडा का तथा 327 देशों के धातु मुद्रा संग्रहण कर अपना नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मंे दर्ज़ करा ब्यावर का नाम रोशन करने केलिए गणेशपुरा रोड निवासी श्याम सुन्दर सधनानी का सम्मान होगा।
ब्यावर उपखण्ड में विगत वर्षाे से पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सहयोग व अन्य विभागीय कार्यक्रमों की क्रियान्विति में सराहनीय भूमिका हेतु जनचेतना मंच ब्यावर के पदाधिकारी महेन्द्र बोहरा को सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2014 के दौरान 447 प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडाखेडा में करवाने एवं क्षेत्रामें भामाशाहों को प्रोत्सासहित कर चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण हेतु एक लाख 30 हजार रूपये दान दिलवाने तथा शत प्रतिशत नसबदी लक्ष्य अर्जित कराने हेतु मोटीवेशन संबंधी विशेष सेवाएं देने केलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडाखेड़ा के कम्पाउडर जगमाल यादव सम्मानित हांेगे।
भामाशाह योजना 2014 अन्तर्गत शिविरों में विशेष योगदान हेतु नगर परिषद अग्निश्मन विभाग में कार्यरत राजेश जयपाल व प्रियंका चौहान का सम्मान किया जाएगा।
राजकीय महाविधालय ब्यावर के . व्याख्याता डॉ एन0के0 साद को ग्रामीण सेवा, यातायात प्रबंधन ,स्वच्छता व स्वास्थ्य, कन्या भूण हत्या रोकथाम , मतदाता जागरूकता , भारतीय ंसंस्कृति ज्ञान व शिक्षा तथा वृक्षारोपण में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा। विधान सभा व लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग व रक्तदान शिविरों में 175 यूनिट रक्तदान करवाने के लिए विशेष भूमिका निर्वहन हेतु एटीएस ब्यावर को सम्मानित किया जाएगा । मेडिकल कैम्प, योगा शिविर,नशा मुक्ति शिविर, मार्शल आर्ट शिविर आदि आयोजित करवाने की दृष्टि से माहेश्वरी महिला परिषद ब्यावर की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा जैथल्या सम्मानित होगी। कला व अभिनय सहित सांस्कृतिक क्षेत्रा में विशेष योगदान हेतु मसूदा रोड़ गढीथोरिनयान निवासी अभिनेता दीपक शर्मा का सम्मान किया जाएगा। सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रा सहित विशेषयोग्य जन हेतु प्रदत्त योगदान केलिए रौनक श्रीश्रीमाल तेलीयान चौपड़ ब्यावर का सम्मान होगा। विकलांग कल्याण के क्षेत्रा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत पेंशन शिविरों में विशेषयोग्य जनांे को पूर्णतः निशुल्क नोेटेरी सेवा हेतु नोटेरी श्रीमती राजकुमारी तंवर को सम्मानित किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव, नगर परिषद आम चुनाव एवं पंचायत आम चुनाव के दौरान स्वीप कार्यक्रम में योगदान हेतु, राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना 2014 के अन्तर्गत व्यवस्थाओं के उचित क्रियान्वयन के साथही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व ई-सुगम का ऑन लाईन फीडिंग कार्यवाही बाबत कम्प्यूटर ऑपरेटर व डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर(उपखण्डकार्यालय ब्यावर) मोहन प्रकाश कमालिया को सम्मानित किया जाएगा। भामाशाह योजना के अन्तर्गत विशेष योगदान देने हेतु सूरजपोलगेट ब्यावर आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती लीला शर्मा सम्मानित होगी।
राष्ट्रीय कार्यक्रम/जननी सुरक्षा योजना एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के संबंध में निष्ठापूर्वक किये गए योगदान हेतु एकेएच की नर्स सुश्री स्वीटी जॉन सम्मानित की जाएगी। केलीदेवी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्यावर में सहायक कर्मचारी घेवर चन्द बनजारा के द्वारा शैक्षिक व गैर शैक्षिक, सामाजिक दायित्वों का निर्वहन , पर्यावरण व सफाई के क्षेत्रा में विशेष सहयोग देने पर सम्मान प्रदान किया जाएगा। ब्यावर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था में विशेष योगदान प्रदान करने केलिए नगर परिषद ब्यावर के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक हरिराम को सम्मानित किया जाएगा।
रचनात्मक कविताओं के माध्यम से देशभक्ति का प्रचार-प्रसार करने में विशेष भूमिका निर्वहन हेतु लाखीना ग्राम के छोटू काठात का सम्मान किया जाएगा। आयुर्वेेदिक चिकित्सा पद्धति की शल्य चिकित्सा में अर्श/भगन्दर रोग पर क्षार-सूत्रा शल्य चिकित्सा में विशेष योगदान प्रदान करने तथा राज्य के विभिन्न जिलों मे ं लगभग 30 हजार ऑपरेशन कर क्षार सूत्रा शल्य चिकित्सा क्षेत्रा मंे श्रीचांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ब्यावर की विशेष पहचान बनाने हेतु इस चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी को गणतंत्रा दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!