
अरांई। जहॉ सरंपच पद के लिए चारों ओर खींच तान का माहौल है वहीं समीपवर्ती ग्राम पंचायत दादिया में सरपंच पद के लिए प्रस्तावित उम्मीदवार नहीं मिलने ग्रामीणों में रोष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दादिया ग्राम पंचायत में आरक्षण के तहत- अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षण हुआ था। परन्तु दादिया ग्राम पंचायत में अनुसूचित जन जाति में योग्य उम्मीदवार का टोटा रहा। पूरी ग्राम पंचायत में मात्र सांवर लाल भील युवक ने सरपंच पद की उम्मीदवारी पेश करी। उम्र कम होने के कारण रिटर्निग अधिकारी द्वारा उम्मीदवार का आवेदन निरस्त कर दिया गया। मामले को लेकर किशनलाल माकड, हरिराम जाट, जगदीश सिंह, महावीर बैरवा, भागचन्द बैरवा सहित ग्रामीणों ने रोष जताते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन भेज कर दुबारा सीट का आरक्षण कराने की मांग की है।
अरांई की १८ पंचायतों में सरपंच के लिए ९९ उम्मीदवार
पंचायत राज चुनाव २०१५ के द्वितीय चरण में शनिवार को मतदाताओं द्वारा ग्राम पंचायतों की सरकार चुनी जायेगी। चुनावों को लेकर अरांई पंचायत समिति की १८ ग्राम पंचायतों में ९९ उम्मीदवरों ने सरंपच पद व ३०७ उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए अपनी दावेदारी रखी है। साथ ही इन ग्राम पंचायतों में कुल १०९ वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। तहसीलदार प्रवीण कुमार गुगरवाल ने बताया कि १८ ग्राम पंचायतों सिरोंज के वार्ड ४, ९ व सान्दोलिया में १३, गोठियाना में २, ६ दादिया में १,१०,११ देवुपुरी में वार्ड १, बोराडा में वार्ड ११ में वार्ड पंच के लिए आवेदन नहीं करने से पद रिक्त रहे। वहीं पंचायती राज चुनावों में सरपंच पद को लेकर अरंाई की १८ ग्राम पंचायतों में ९९ उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। जिसमें अरांई में ८, कटसूरा में ६, भोगादीत में १०, कालानाडा में ३, सिरोंज में २, भामोलाव में ७, सान्दोलिया में ९, छोटालाम्बा में ७, मण्डावरिया में ३, आकोडिया में ९, गोठियाना में १०, ढसूक में ५, झिरोता में ५, दादिया में ०, देवपुरी में ३, बोराडा में ३, काशीर में ५, मनोहरपुरा में ४ उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में है।
-मनोज सारस्वत