अजमेर, 2 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे बकाया राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली पर ध्यान दें।
प्रबंध निदेशक सोमवार को मेड़ता सिटी में आयोजित नागौर सर्किल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि बकाया राजस्व की समय पर वसूली नहीं होने से निगम को राजस्व संबंधी कठिनाई आती हैं ऐसे में बकाया वसूली पर पूर्ण ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मात्रा दो माह का समय बचा हैं। ऐसे में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि टी एण्ड डी लोसेज बढ़े नहीं इसका सभी ध्यान रखते हुए इसे कम से कम करने का प्रयास करें।
आरएपीडीआरपी प्रोजेक्ट में गति लाएं –
प्रबंध निदेशक ने बैठक में आरएडीआरपी प्रोजेक्ट की समीक्षा की तथा इसमें बकाया कार्यो के कार्यादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश देते हुए कहा की कार्याें को शीघ्र पूर्ण करें।
बंद एवं खराब मीटर तत्काल बदलें –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर बंद अथवा खराब हैं उन्हें तत्काल बदला जाएं। ताकि उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सकें। उन्होंने बताया कि जहां ट्रांसफार्मर बदले जाने है वहां भी नियत समय में बदला जाएं। सामान की कही भी कोई कमी नहीं हैं।
बिजली चोरी के मामलों को सख्ती से निपटाएं-
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि डिस्काॅम क्षेत्रा में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। ऐसे में बिजली चोरों को खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए तथा एफआईआर भी दर्ज कराई जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
बैठक में नागौर के अधीक्षण अभियंता (पवस) श्री एम. एल. मीणा ने क्षेत्रा में विभिन्न योजनाओं एवं कार्याे की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में समस्त अधीशाषी अभियंता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
निगम के सतर्कता दल सजग
बिजली चोरी रोकने के लिए 198 स्थानों पर की जांच
अजमेर, 2 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे के 198 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 25 लाख 44 हजार 574 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 2 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 70 प्रकरण बनाए गए जिनमें कुल 10 लाख 90 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 15 प्रकरणों में एक लाख 70 हजार रूपए, झुंझुनूं वृत्त मंे 21 प्रकरणों में 5 लाख 50 हजार 684, चित्तौड़गढ में 10 प्रकरणों में एक लाख, प्रतापगढ़ में 23 प्रकरणों में 70 हजार, डूंगरपुर में 16 प्रकरणों में एक लाख 54 हजार 890, राजसमंद में 18 प्रकरणों में एक लाख 4 हजार तथा उदयपुर में 14 प्रकरण में 3 लाख 5 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि सीकर में 11 प्रकरण बनाए गए।
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 2 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 3 फरवरी मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 3 फरवरी गोहाना, रामगढ़, बड़ाखेड़ा, उदयपुरकलां, सिंगारा, कानपुरा, चांपानेरी, बोराड़ा, जुनीयां एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मंगलवार 3 फरवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन ऊँटड़ा पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन कडैल पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन भांवता पर आयोजित होगी।