जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने ली जिला कलक्टर, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज एवं सी.एम.एच.ओ. से स्वाइन फ्लू से बचाव के इंतजामों की जानकारी

अजमेर, 02 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षामंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज जिला कलक्टर, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अजमेर जिले में स्वाइन फ्लू बीमारी के हालात, बचाव एवं जागरूकता के इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में बीमारी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम हैं।
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी श्री देवनानी ने सोमवार सायं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अशोक चैधरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश खत्राी से अजमेर जिले में स्वाइन फ्लू बीमारी के हालात, बचाव के इंतजाम तथा जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में स्वाइन फ्लू से बचाव के पर्याप्त इंतजाम है।
जिले के प्रभारी मंत्राी श्री देवनानी ने जानकारी दी कि स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव के लिए जिले में अब तक हजारों लोगों की जांच की गई है। सर्वे की कार्यवाही जारी है। चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू से संबंधित वार्ड में 40 बेड का इंतजाम किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए दवाओं की भी कोई कमी नहीं है। अजमेर में करीब 600 से अधिक टेमीफ्लू टेबलेट उपलब्ध है तथा 1000 टेमीफ्लू टेबलेट भी जिले को और उपलब्ध करायी जा रही है। इस तरह अजमेर में करीब 1600 से अधिक टेमीफ्लू टेबलेट उपलब्ध है।
श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव एवं उपचार के लिए पूरी तरह संवेदनशील एवं गंभीर है। किसी भी स्तर प्रयासों में कोई कमी नहीं छोडी जा रही है। उन्होंने जिले की जनता से आग्रह किया कि स्वाइन फ्लू से घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आते ही तुरन्त चिकित्सक के पास पहंुचे एवं सम्पूर्ण उपचार प्राप्त करें।
श्री देवनानी ने कहा कि स्वाइन फ्लू बीमारी के उपचार, बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। सरकार स्वाइन फ्लू बीमारी पर रोकथाम के लिए सभी प्रयास कर रही है। सभी प्रयासों पर गम्भीरता से नजर रखी जा रही है।