अजमेर। सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टेंड से गत 26 जनवरी 2015 को बस यात्री के 45 तोला सोने के गहनों से भरा बैग चोरी के प्रकरण में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पंाच शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सिविल लाइंस पुलिस थाना प्रभारी हनुमान राम विश्नोई ने बताया कि सीकर निवासी जयसिंह शेखावत गत 26 जनवरी को अपने परिवार के साथ जयपुर से रोडवेज बस में अजमेर के लिये सवार हुआ था। जयसिंह शेखावत को अजमेर में क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर में 26 जनवरी को आयोजित हुये रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिये आया था। वह जब रोडवेज बस से उतरने लगा तो दो सूटकेस गायब मिले। सूटकेश में सोने-चांदी के गहने रखे हुए थे। जिनकी कीमत करीब 12 लाख 60 हजार रूपये आकी गयी थी। थाना प्रभारी हनुमान राम ने बताया कि जयसिंह की शिकायत पर 27 जनवरी को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चोरों की खोज शुरू कर दी गयी थी। पुलिस को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि उत्तर प्रदेश के शातिर चोरों ने अंजाम दिया है। जिस पर थाना प्रभारी ने एक टीम को उत्तरप्रदेश के लिये रवाना किया गया था।
थाना प्रभारी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस ने कमालपुरा गाध्ंाी पार्क निवासी, जिला अलीगढ, उत्तरप्रदेश निवासी ईशान, पुत्र दीन मोहम्मद, सरातधारी पीर वाली गली, पुलिस थाना डिप्टीगंज बुलंद शहर, उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद जावेद, पुत्र बाबू खंा, रताडिवा थाना एटा, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सामदार पुत्र जफ्त मूलाजी, सरातधारी परी वाली गली, थाना डिप्टीगंज, बुलंद शहर उत्तर प्रदेश निवासी शमशुद्दीन उर्फ भागू पुत्र अलीमुद्दीन तथा मणीधारा वाला कुआ, नरमलघाट बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी नवैद अनवर उर्फ गुड्डू पुत्र जहीर को गिरफ्तार करके रविवार की रात को अजमेर पहुंचे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जयसिंह शेखावत के सूटकेस से चोरी हुये जेवरात भी बरामद किये है। उक्त गहनों को आरोपी शातिर चोरों ने आपस में बांटकर अपने घरों में छिपा कर रखे हुये थे।
सुमित कलसी
