आवश्यक रखरखाव हेतु विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

beawar samacharब्यावर। विद्युत निगम द्वारा अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य की वज़ह से 4 फरवरी बुधवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न 33 के.वी. फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशाषी अभियन्ता जीएसएस आर0के0चौहान ने उक्त जानकारी दी। अधिशाषी अभियन्ता के अनुसार इन फीडरों में 33 के.वी. क्षमता वाले पीपलाज फीडर, देलवाड़ा फीडर, बाबरा फीडरा, जवाजा फीडर, पावर हाऊस फीडर, बर फीडर, आईओसी फीडर, राधावल्लभ फीडर एवं रीको फीडर शामिल हैं जिनसे संबंधित विद्युत क्षेत्रों में बुधवार प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

केन्द्रीय विद्यालय की प्रथम कक्षा में प्रवेश पंजीयन 9 फरवरी से शुरू
ब्यावर। केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में वर्ष 2015-16 के तहत कक्षा प्रथम में प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो जाएगी। वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा प्रथम में ही रिक्त स्थान हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम में प्रवेश हेतु बच्चे की आयु 31 मार्च 2015 को 5 से 7 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम में प्रवेश पंजीयन केलिए आवेदन प्रपत्रा प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं तथा उन्हें समुचित रूपसे भरकर वापस 10 मार्च 2015 तक विद्यालय में जमा करवाया जा सकेगा। अधिक जानकारी केलिए विद्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!