कच्छावा के निधन पर सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन

kailash kacchavaअजमेर। भाजपा नेता स्व.श्री कैलाष कच्छावा के निधन पर भा.ज.पा. शहर जिला अजमेर द्वारा स्थानीय गांधी भवन पर एक सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर श्रद्वांजली देते हुये पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती ने कहां कि कैलाषजी ने राजनीति से समाज सेवा कर एक आयाम स्थापित किया । कार्यकर्ता किसी भी दल का हो जब वह निस्वार्थ भाव से सेवा करता हो तो वह समाज में सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित होता है जिसका साक्षात उदाहरण स्वर्गीय कैलाष जी थे ।
पूर्व विधायक श्री हरीष झामनानी ने कहां कि सबका दुख बाटने वाले एवं विलक्षण कार्य पद्वति के धनी श्री कैलाषजी एक सामान्य परिवार से आते थे सभी मोह माया से दूर सदैव पार्टी की सेवा करते हुये लगातार 17 वर्षो तक भाजपा के महामंत्री रहे, जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के रूप में उनकी एक पहचान थी ।
पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुये कहां कि कैलाषजी मेरे बहुत ही निकट मित्र थे मूल्य आधारित राजनीति एवं समाज हित की सोच रखने वाले व्यक्तित्व के धनी थे ।
इस अवसर पर पूर्व सासंद एवं जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने भावभीनी श्रद्वाजंली देते हुये कहां कि स्व. कच्छावा अजमेर भाजपा की नीव की ईट थे । एक महामंत्री होते हुये भी किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे । माली समाज एवं भाजपा के लिये उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है । पूर्व राज्यमंत्री श्रीकिषन सोनगरा ने शोक प्रकट करते हुये कहां कि मै स्व. कैलाष कच्छावा की निष्ठा एवं सहद्रय व्यक्तित्व से सदैव प्रभावित रहा छोटे एवं सामान्य परिवार से आने वाले कैलाषजी सार्वजनिक जीवन के एक ऐसे सषक्त हस्ताक्षर थे कि उन्होने सदैव कर्म ही पूजा है को अनुसरित किया ।
इस अवसर पर बोलते हुये शहर जिला महामंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने कहां कि श्री कच्छावाजी से मुझे सदैव बड़े भाई के रूप में मार्गदर्षन मिलता रहा मेरे राजनैतिक जीवन में यदि कोई सफलता है वह कैलाषजी की देन है । पार्षद रहते हुये उन्होने निगम की जिस समिति के भी अध्यक्ष रहे उस समिति पर कभी कोई लांछन नहीं लगाया जा सका ।
भाजपा के अध्यक्ष अरविन्द यादव ने संवेदना प्रकट करते हुये कहां कि आज का दिन हम सभी के लिये दुखद का दिन है कि हम ऐसे व्यक्ति को श्रद्वाजंली देने उपस्थित हुये है जो सार्वजनिक जीवन में स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के नेता थे मैं उनसे बचपन से ही जुड़ा हुआ था एवं राजनैतिक क्षैत्र में वो मेरे गुरू तुल्य थे, वह एक दीवानगी की तरह भाजपा एवं समाज का काम करते थे जीवन में दो जवान पुत्रों को खोने के बाद भी उन्होने कभी हार नहीं मानी एवं हौसला रखते हुये सदैव समाज हित का काम किया । वह एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में भाजपा का काम करते थे । शहर भाजपा उनके कार्यो को कभी भी भूल नहीं सकती । इस अवसर शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह रलावता ने अपना शोक सन्देष भेजकर श्रद्वाजंली अर्पित की। सभा का संचालन पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवलराय बच्छानी, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष गणपतलाल गोरा, भाजपा के उपाध्यक्ष संजय खण्डेलवाल, विकास सोनगरा, सतीष बंसल, घीसू गढ़वाल, सम्पत भाटी, शहर जिला मंत्री नरपतसिंह, राजेष घाटे, अमृत नाहरिया, विनोद कंवर राठौड़ प्रचार मंत्री शरद गोयल, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत, कंवलप्रकाष किषनानी, तुलसी सोनी, डाॅ. कमला गोखरू, आषीष चतुर्वेदी, वनीता जैमन, राकेष डीडवानिया, पार्षद भारती श्रीवास्तव, जे.के.शर्मा, संतोष मेघवंषी, यषोदा नंदन चैहान, योगेष शर्मा, रमेष चैनानी, वासु सोनी, राजेन्द्र प्रजापति, पवन सिवासिया, प्रकाष मीणा, हेमेन्द्र जैन, डाॅ. कमल कान्त, रंजन शर्मा, हितेष वर्मा, अष्विनी चैहान, अरविन्द शर्मा, डाॅ. एम.डी.रायपुरिया, इब्राहीम फखर, शफी बक्ष, सहित कांग्रेस के नौरत गूर्जर, विष्णु माथुर, योगेन्द्र सैन के अतिरिक्त शहर के गुलाम रसूल, मौ. शब्बीर खान एवं अनेक गणमान्य नागरिक श्रद्वाजंली अर्पित करने उपस्थित थे ।
शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132

error: Content is protected !!