राजस्थान दिवस आयोजन 24 से 30 मार्च तक

कई सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन होंगे
संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
rajasthan-mapअजमेर। मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन ने कहा कि आगामी 24 से 30 मार्च तक राजस्थान दिवस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन होंगे। इन आयोजनों से जनसामान्य को जोडकर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों में अधिकारियों को राजस्थान दिवस सप्ताह के आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस सप्ताह के तहत कार्यक्रमों की शुरूआत 24 से 30 मार्च तक होगी। इससे पूर्व 17 मार्च से तहसील व उपखण्ड स्तर से ‘‘रन फाॅर राजस्थान’’ का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विभिन्न ग्रामीण खेलकूद भी जिला, संभाग व राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों में भारतीय कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, सतौलिया, रूमाल झपट्टा आदि खेल शामिल है। खेलों का आयोजन भी वृहद स्तर पर होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि राजस्थान दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न सरकारी भवनों, चैराहों एवं स्मारकों पर रोशनी, भक्ति संगीत, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक संध्या, आतिशबाजी आदि आयोजन भी किए जाएंगे।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान अजमेर संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि ‘रन फाॅर राजस्थान’ जैसे आयोजन से विभिन्न श्रमिक एवं श्रमजीवी वर्गाें को भी जोडा जाना चाहिए। संभाग स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम संभाग व मुख्यालयों पर स्थित रंगमंच पर आयोजित किए जाएं। उन्होंने बताया कि अजमेर को हेरीटेज व स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है। राजस्थान दिवस सप्ताह के दौरान अजमेर में हेरीटेज प्रदर्शनी, हेंडीक्राफ्ट मेला तथा साईकिल रेस सहित विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अजमेर से अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री बंशीलाल मीणा, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, श्री अभिमन्यु चैधरी आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!