-शंकर खारोल- सूरजपुरा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अजगरा खण्ड का पथ संचलन 8 फ रवरी रविवार को हिंगोनिया मे निकाला जायेगा। सरवाड तहसील शारिरीक प्रमुख हरिराम शर्मा ने बताया कि सरवाड तहसील के अजगरा खण्ड का पथ संचलन रविवार को हिगोनिया मे संघ के स्ंवय सेवको द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाला जायेगा।पंथ संचलन मे कस्बे सहित अजगरा, अजगरी, मदनपुरा, लल्लाई गावो से संघ के स्वयं सेवक भाग लेंगे।
7 व 8 को ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय समीक्षा व नियोजन बैठक होगी
सूरजपुरा। अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित किशोर किशेरियो की शिक्षा एवं विकास परियोजना के तत्वाधान मे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नियोजन व समीक्षा बैठक शनिवार व रविवार को ब्लॉक कार्यालय मे होगी। परियोजना निदेशक देवनारायण गुर्जर परियोजना समन्वयक महावीर प्रसाद साहू व सावर लाल पुरोहित ने बताया कि दो दिवसीय बैठक मे जालिया ,मनोरपुरा व स्यार संकुल के जनवरी माह के कार्य,ड्रापआउट किशोरी पन्द्रह दिवसीय शिविर,आपॅन बोर्ड किशोरी आवासीय शिविर ,प्रेरणा केन्द्र के कार्यो की समीक्षा व फ रवरी माह का नियोजन किया जायेगा । इस दौरान परियोजना समन्वयक महावीर प्रसाद व सावर लाल पुरोहित, सकुंलप्रभारी जालिया से रघुवीर प्रसाद मेघवंशी, मनोहरपुरा से सरदार सिहं, स्यार से हेमराज ,फि ल्ड कार्यकर्ता सरोज कवर,कंगन शर्मा,अनिता लक्षकार,दक्ष प्रशिक्षक सुरेन्द्र सिह,वासुदेव,प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल,सत्यनारायण राव,पारसनाथ,दामोदर वैष्णव,सुभाष वैष्णव,भेरू लाल माली, सहभागी फ ॅालोअप प्रभारी संतरा भाग लेगे।