एसडीओ प्रसाद ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

भगवती प्रसाद
भगवती प्रसाद

ब्यावर, 9 फरवरी। एसडीओ भगवती प्रसाद ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत विभागीय अधिकारियों केसाथ चर्चा कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा से कहा कि व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के सिलसिले में एसडीओ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही नहीं होपायी है ,अतः इसकी पालना सुनिश्चित की जाएं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर की अजमेर रोड़ बाईपास से रोड़ के दोनों ओर पटरी की सफाई तथा अतिक्रमण हटवाया जाए। शहर में कार्यरत सफाई जमादारों के नाम व मोबाईल नम्बर पोल पर लिखवाये जान,े परिषद की ज़मीन पर अतिक्रमण हटवाने संबंधी अपेक्षित कार्यवाही अंज़ाम दी जाएं। नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा फतेहपुरिया दौयम में पीएचईडी की तोड़ी गई पेयजल पाइप लाईन के बदले क्षतिपूर्ति राशि वसूल करने संबंधी संबंधी अपेक्षित कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा। साथही जनहित में हटाये गए सात हैण्डपम्पों के बदले उचित स्थान पर नये हैण्डपम्प लगवाने हेतु जरूरी सहयोगात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।
कृषि- विस्तार के सहायक निदेशक विनोद छाजेड़ के अनुरोध पर अजमेर रोड़ स्थित विभागीय कार्यालय के समीप अवरूद्ध होरखे गंदे पानीके नाले की समस्या निवारण हेतु एसडीओ ने फोन पर ही रीको संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही हेतु पाबंद किया।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुधीर मिश्रा एवं सहायक अभियन्ता एसके माथुर तथा बीसलपुर परियोजना ग्रामीण खण्ड जवाजा के अधिकारियों से क्षेत्रा में पेयजल व्यवस्था हेतु संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई। एसडीओ ने बीसलपरियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना की दृष्टि से निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सरपंच से एनएसी प्राप्त करली जाएं। मकरेड़ा पम्प हाउस की चारदीवारी निमाणर््ा के संबंध में जरूरी निर्देश दिये गए। अधिशाषी अभियन्ता श्री मिश्रा ने बैठक में बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता कमल किशोर बोहरा का स्थानान्तरण होगया है तथा इनके यहां चले जाने की दशा से जवाजा क्षेत्रा में कार्य प्रभावित होसकता है। इसपर एसडीओ ने निर्देश दिये दिये कि संबंधित महिला कनिष्ठ अभियन्ता के ग्रामीण ऐरिया केबारे में वाकिफ होनेतक से श्री बोहरा को कार्य मुक्त नहीं करेंगे।
ब्लॉक सीएमएचओ जवाजा डॉ.सीएल परिहार से ग्रामीण अंचल में स्वाईन फ्लू रोग के बारे में जानकारी से अवगत होकर एसडीओ ने कहाकि स्वाईन फ्लू के प्रति पूरीतरह से सतर्क एवं सचेत रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीजाएंगी। बीसीएमओ ने क्षेत्रा में चलरहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, डी-वर्मिंग कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। बीडीओ जवाजा के प्रतिनिधि के रूपमें पंचायत समिति प्रगति प्रसार अधिकारी फिरोज खान ने क्षेत्रा में इन्दिरा आवास व मुख्यमंत्राी आवास सहित अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया। एसडीओ ने कहाकि पंचायत आम चुनाव में विजयी सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों से चुनाव व्यय से संबंधित रिपोर्ट अविलम्ब भिजवाने सुनिश्चित करेंगे अन्यथा संबंधित विजयी प्रत्याशी अयोग्य होसकता है।
एसडीओ ने बैठक में मौजूद हुए ग्राम सेवक अरूण कछौट (देलवाड़ा) एवं प्रदीप गर्ग (सुहावा) को हिदायत दी कि प्रायोगिक तौर पर अपनी पंचायत में चारागाह भूमि विकास संरक्षण एवं आबादी भूमि हेतु माईल-स्टोन लगाने का कार्य 10 फरवरी से शुरू करेंगे, संबंधित पटवारीगण भी इन्हंे सीमाज्ञान आदि हेतु समुचित सहयोग देंगे।
अतिरिक्त बीईईओ पूनमचन्द वर्मा को निर्देशित किया गया कि इन दिनों तापमान कम होने की वज़ह से विद्यालयों में विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा नहीं होगी। बीईईओ के क्षेत्राधीन संचालित निजी शिक्षण संस्थानों के पात्रा विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से देय छात्रावृति नियमानुसार दिलवाने के साथही क्षेत्राधीन कार्यरत शिक्षकों द्वारा मोबाईल से वॉटसएप के जरिये फोटो सहित निर्देशानुसार रिपोर्ट एसडीओ ब्यावर को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
महिला बाल विकास विभाग की शहरी महिला पर्यवेक्षक कल्पना माथुर को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु श्रीसीमेन्ट सहित अन्य दानवीरों से सम्पर्क करने हेतु निर्देशत किया गया। बैठक में एसडीओ ने पशुपालन के एसवीओ डॉ0 विश्वास, राजस्थान आवासन मण्डल के परियोजना अभियन्ता श्री महावर सहित अन्य अधिकारियो ंसे भी विभागीय गतिविधियों कीसमीक्षा कर उन्हें वांछित निर्देश प्रदान किये।
–00–

डी-वर्मिंग हेतु विद्यार्थियों को आज खिलायी जाएगी एलबेदाजॉल टेबलेट
ब्यावर, 9 फरवरी। सर्व शिक्षा अभियान जवाजा क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक , माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से12 तक प्रत्येक विद्यार्थी को डी-वर्मिंग के तहत उदरकीट नाशक दवा के रूप में 10 फरवरी को एलबेदाजॉल टेबलेट अनिवार्य रूपसे खिलायी जाएगी। एसएसए जवाजा के संदर्भ व्यक्ति चिम्मना राम बालोटिया ने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार 10 फरवरी को जो विद्यार्थी इससे वंचित अथवा शेष रह जाएंगे उन्हें 13 फरवरी मॉक दिवस पर इसका सेवन कराकर लाभान्वित किया जाएगा। इस प्रयोजन से क्षेत्रा में विद्यालयों को टेबलेट्स का समुचित वितरण करवाया जा चुका है।यदि कहीं टेबलेटस कम पड़ जाती है तो एसएसए कार्यालय जवाजा से प्राप्त की जा सकेंगी।
सर्व शिक्षा अभियान जवाजा के संदर्भ व्यक्ति श्री बालोलिया ने जवाजा क्षेत्रा के नोडल प्रभारियों एवं समस्त संस्था प्रधानांे से आग्रह किया है कि उनके क्षेत्राधीन संचालित विद्यालयों में 6 वर्ष से अधिक आयु के सभी विद्यार्थियों को उदरकीट नाशक एलबेदाजॉल टेबलेट का सेवन अवश्य करवाएंगे तथा 15 फरवरी तक इसकी सूचना-रिपोर्ट एसएसए जवाजा कार्यालय में आवश्यक रूपसे भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
–00–
मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 9 फरवरी । विद्युत निगम द्वारा 11 के.वी. सुरजपोल फिडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य की वजह से मंगलवार दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । सहायक अभियंता द्वितीय सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पंचवटी कॉलोनी , गायत्राी नगर , आदर्श नगर , देलवाड़ा रोड़ , मानगंज कॉलोनी , रूकमणी नगर, कृष्णा कॉलोनी , बंसत कॉलोनी , तंवर कॉलोनी , विजयनगर रोड़ , चौहान कॉलोनी इत्यादि सबंधित क्षेत्रा सम्मिलित हैं।

error: Content is protected !!